भ्रूण हत्या में शामिल हर शख्स को मिले सख्त सजा,ढोंगी वीजा लगवाने वालों के चंगुल में न फसे लोग : आरती राजपूत

आज विश्व मानवाधिकार परिषद पंजाब टीम की ओर से एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया यह मीटिंग जालंधर में की गई जहां पंजाब के पदाधिकारी इकट्ठे हुए और अपने सुझाव दिए इस मौके पर विश्व मानवाधिकार परिषद वूमेन सैल की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती राजपूत विशेष रुप में मीटिंग में पहुंचे और पंजाब टीम के द्वारा बताए गए सुझावों में लोगों को आ रही दिक्कतों और परेशानियों का संज्ञान लेते हुए टीम को तन मन धन से लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया आज मीटिंग में भ्रूण हत्या को कैसे बंद किया जाना चाहिए दोषी डॉक्टरों के साथ-साथ और हर उस शक्स को कैसे सजा मिले जो भ्रूण हत्या में शामिल हो पर विचार विमर्श किया गया मीटिंग में इस बात का भी संज्ञान लिया गया कि आजकल लोग विदेश जाने के चक्कर में गलत वह ढोंगी वीजा लगवाने वालों के चक्कर में फस जाते हैं जिनके पास ना तो लाइसेंस होता है ना ही वीजा लगवाने की पावर पहले तो भोले भाले लोगों से पासपोर्ट रखकर भरोसा दिलवाते हैं कि आपका वीजा कंफर्म लग जाएगा इस एवज में लोगों से लाखों रुपए ले लेते हैं और समय बीतने के बाद ना वीजा लगवाते हैं ना उन्हें पैसे वापिस देते हैं और ना ही पासपोर्ट वापिस देते हैं परेशान लोग पुलिस थाने, कचहरियों के चक्कर लगाते लगाते अपनी उमर निकाल देते है उनके हाथ कुछ नहीं लगता ऐसे लोगों की मदद के लिए विश्व मानव अधिकार परिषद की टीम उनको नए दिलवाने में उनका साथ देगी और ढोंगी वीजा लगवाने वालों से बचने के लिए लोगों को जागरुक करवाएगी इस मौके पर पंजाब के मीडिया इंचार्ज विशाल शर्मा, वॉइस प्रधान पंजाब पटियाला से गुरविंदर गिल, पटियाला से विनय गिल,लुधियाना से गुरविंदर सिंह ग्रेवाल, मानसा से सिमरन जी कौर, मलोट से विक्की पराशर, जालंधर के वाइस प्रधान सुरेंद्र कुमार, प्रिया, शिवानी आदि मौजूद थे

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...