मैन पावर के ठेके के लिए ठेकदार 18 अप्रैल तक जमा करवा सकते टैंडर फार्म

जालंधर – वित्तीय वर्ष 2022 -2023 (तारीख़ 01.05.2022 से 31.03.2023) के लिए ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स दफ़्तर, डिप्टी कमिशनर, जालंधर में एक मैनेजर, एक अकाउँटैंट, तीन सेवक, एक लिफ़्ट मैन और छह चालक सम्बन्धित मैन पावर के ठेके सम्बन्धित सूचीबद्ध प्रसिद्ध ठेकेदारों से मोहरबंद टैंडरों की माँग की जाती है। इस सम्बन्धित जानकारी देते एक सरकारी वक्ता ने बताया कि इन कर्मचारियों में मैनेजर को डी.सी.रेट (कैटागरी ए), अकाउँटैंट को डी.सी. रेट (कैटागरी बी), चालक, सेवक, लिफ़्ट मैन को कम से -कम निर्धारित डी.सी.रेट मुताबिक तनख़्वाह दी जायेगी।
वक्ता ने आगे बताया कि इच्छुक व्यक्ति हर के पक्ष से पूरा टैंडर, नज़ारत शाखा दफ़्तर, डिप्टी कमिशनर जालंधर (कमरा नंबर 123 डी.ए.सी. जालंधर) में तारीख़ 18 अप्रैल 2022 दोपहर 3.00 बजे तक पहुँचा सकते हैं और अगले दिन भाव तारीख़ 19 अप्रैल 2022 को समय सुबह 11.00 बजे अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) जालंधर के दफ़्तर कमरा नंबर 19, डी.ए.सी. जालंधर में टैंडरकारो या उनके अधिकारित प्रतिनिधियों की मौजुदगी में जो उपस्थित होना चाहे खोले जाएंगे। यदि संचित करवाने या खुलने वाले दिन जनतक छुट्टी का ऐलान हो जाता है तो टैंडर अगले काम वाले दिन खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि टैंडर फार्म, नियम और शर्तों प्राप्त करने के लिए इच्छुक पार्टी किसी भी काम वाले दिन नज़ारत शाखा दफ़्तर डिप्टी कमिशनर जालंधर (कमरा नंबर 123 डी.ए.सी. जालंधर) में पहुँचा सकते हैं जो कि 1000 / रुपए (न -मोड़नयोग) का डिमांड मसौदा डी.सी. -कम -चेयरमैन आप्रेशन एंड मैनटीनैंस सोसायटी जालंधर (पेएबल एट जालंधर) के नाम पर) की अदायगी पर जारी किये जाएंगे।
वक्ता ने आगे बताया कि डिप्टी कमिशनर -कम -चेयरमैन ज़िला आप्रेशन एंड मैनटीनैंस सोसायटी जालंधर बिना कोई कारण बताए किसी भी बोली या सभी बोलियों को रद्द करने का अधिकार आरक्षित रखते हैं। उन्होंने बताया कि टैंडर नोटिस के साथ सबंधित यदि कोई कोरीजंडम /संशोधन हुई तो पंजाब सरकार और सबंधित विभाग की वैबसाईट पर ही अपलोड की जायेगी और इस सम्बन्धित अलग तौर पर कोई भी विज्ञापन जारी नहीं किया जायेगा।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...