मंगल पांडे ने अंग्रेज़ो के खिलाफ क्रांति की चिंगारी जला भारत वासियो में आज़ादी की ज्वाला को जन्म दिया था-किशनलाल शर्मा

भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों से गुंजा किशनपुरा क्षेत्र

पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच ने शहीद मगल पांडे का बलिदान दिवस मनाया

जालंधर  (Sukhwinder Singh )पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच की तरफ से 1857 में भारत को आज़ाद करवाने की पहली लड़ाई लड़ने वाले शहीद मंगल पांडेय का बलिदान दिवस का कार्यक्रम किशनपुरा क्षेत्र में सम्पन हुआ| कार्यक्रम का शुभारंभ देश भक्ति का गीत संगठन गढे चलो सुपंथ पर बढे चलो ।
भला हो जिसमें देश का वो काम सब कीये चलो गा कर किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने की | इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने युवाओ को सम्बोदित करते हुए कहा आज़ादी के महानायक वीर शाहिद मंगल पांडेय से डरती थी अंग्रेजी हकूमत और कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की बात हो और अमर जवान मंगल पांडेय का जिक्र ना हो ऐसा संभव नही मंगल पांडेय जी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणीय दूत थे शहीद मंगल पांडे ने अंग्रेज़ो के खिलाफ क्रांति की चिंगारी जला भारत वासियो में आज़ादी की ज्वाला को जन्म दिया था जिसके बाद हर भारत वासी ने अंग्रेज़ो से लड़कर आज़ादी पाने का सपना देखा था| इस अवसर पर संदीप तोमर ने कहा देश में सामाजिक समरसता बनाये रखने के लिए युवाओ एवं देश वासियो को हमेशा देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण देने वाले शहीदों के दिवस जर्रूर मनाने चाहिये| उन्होंने कहा की देश को आज़ादी शहीद मंगल पांडे जैसे क्रांतिकारियों की शहादतों के चलते मिली है जिनकी शहादत पर हर भारत वासी को फक्र है| इस मोके पर गुरप्रीत सिंह रिंकू,बाल किशन बाली,अजमेर सिंह बादल,संदीप तोमर,हीरो सभरवाल, विनोद पथम,राम पाल, बावा वर्मा, मंगल सैन, शिंदर ,परषोत्तम, शिव दुग्गल,राजिंदर कुमार,नवप्रीत,ब्रिज मोहन शर्मा,विक्की,चरणजीत व् अन्य भरी संख्या में नौजवान उपस्तित थे|

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...