रामा मंडी की पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग के गिरोह के सदस्यों सहित दुकानदारों को किया गिरफ्तार

जालन्धर (Sukhwinder Singh) : रामा मंडी की पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग के गिरोह के सदस्यों सहित दुकानदारों को गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए थाना रामा मंडी के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मुख्य आरोपी निशात के खिलाफ इससे पहले 19 जनवरी 2023 का मुकद्दमा भी दर्ज है।निशात मुख्य आरोपी है। जिसने इस काम के लिए कशिश वैध और नितिन कपूर को रखा हुआ था। जिनका काम स्नेचरों से मोबाइल लेकर सहज मोबाइल और मोबाइल हट (पुनीत), नीरज और प्रिंस नामक व्यक्तियों की दुकानों पर स्नेचिंग के मोबाइल मुहैया करवाते थे। दुकानदार पहले स्नेचिंग के मोबाइल को खोलते है उसके बाद उसके पार्ट्स अलग-अलग करके महंगे दामों में ग्राहको को बेचते है। पुलिस ने आरोपियों से 9 मोबाइल बरामद किए है जिनमें आईफोन सहित अलग-अलग मार्के के मोबाइल शामिल है। पुलिस ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों में 4 दुकानदार शामिल है जबकि 3 स्नेचरों से मोबाइल खरीदकर दुकानदार को देते थे। पुलिस ने बताया कि अभी स्नेचरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।पकड़े गए आरोपियों की पहचान निशात उर्फ रघु पुत्र योगेश निवासी हरगोबिंद नगर, प्रिंस अरोड़ा पुत्र नरिंदर कुमार निवासी हरनामदासपुरा, कशिश वैध पु्त्र योगेश वैध निवासी कोट किशन चंद, नितिन कपूर उर्फ ननू पुत्र रिषी कपूर निवासी अमन नगर, नीरज कुमार पुत्र वरिंदर कुमार निवासी हरदयाल नगर, सहज अरोड़ा पुत्र राकेश कुमार निवासी गोबिंदर नगर गुज्जा पीर, पुनीत उर्फ बावा पुत्र राज कुमार निवासी गुप्ता कालोनी, कपूरथला के रूप में हुई है।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...