तीन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ से 9166 कैडेट्स ने लिया था हिस्सा
जालंधर- राष्ट्रीय कैडेट कोर, पंजाब निदेशालय के कैडेटों की ‘सी’ सर्टिफिकेट के लिए पिछले दिनों हुई लिखती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी 9166 उम्मीदवारों के प्रश्न पत्रों का समान जांच पैटर्न सुनिश्चित करने के लिए उनकी उत्तर पत्रिकाओं को एक ही जगह चेक करने का फैसला लिया गया। यह उत्तर पुस्तिकाएं राष्ट्रीय कैडेट कोर के जालंधर सतिथ ग्रुप हेडक्वार्टर में कल चेक की गईं।
पंजाब निदेशालय के एडिशनल डायरेक्टर जनरल, मेजर जनरल राजीव छिब्बर, जो विशेष तौर पर इस पूरी प्रक्रिया पर नज़र रखने के लिए यहां उपस्थित थे ने बताया कि यह पहली बार है कि पूरे पंजाब निदेशालय की इस परीक्षा कि चैकिंग एक ही जगह पर की जा रही है। उन्होंने इस पूरी प्रिक्रिया में मूल्यांकन के लिए तीन राज्य व केद्रीय शासित प्रदेश चंडीगढ़ से आए 19 अधिकारियों, 4 एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों और 76 परमानेंट इंस्ट्रक्टरों को परीक्षा पत्रिकाओं की पूरे पेशेवर ढंग से जांच करने के लिए कहा।
एनसीसी पंजाब निदेशालय में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ आते हैं।
जालंधर एनसीसी ग्रुप कमांडर, ब्रिगेडियर आई. एस. भल्ला, जिनके सरंक्षण में ये पुस्तिकाएं चेक की गईं थीं, ने बताया कि इस परीक्षा में लिए कुल 9166 एनसीसी कैडेट ने भाग लिया था। इनमे से 399 एनसीसी एयर विंग के, 400 नेवल विंग, 166 आर्मी विंग के घुड़सवारी व पशु चिकितसालय ओर बाकी 8201 आर्मी विंग के कैडेट्स थे।
ब्रिगेडियर भल्ला ने बताया कि ये इतनी बड़ी प्रक्रिया एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षा पुस्तिकाओं को एक ही बारी में व एक ही पैटर्न से चेक करने के लिए की गई थी जैसा कि बाकी परीक्षाओं में भी किया जाता है।