“चल जिंदिये” की कास्ट ने डीएवी यूनिवर्सिटी में किया स्टूडेंट्स का मनोरंजन

जालंधर (Jatinder Rawat)-  पंजाबी फिल्म “एस जहांनो दूर कित्ते – चल जिंदिये” की स्टार कास्ट ने डीएवी यूनिवर्सिटी एक मस्ती भरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों का मनोरंजन किया। यूनिवर्सिटी में अपनी आने वाली इस फिल्म के प्रमोशन के लिए यूनिवर्सिटी में नीरू बाजवा, जस बाजवा और कुलविंदर बिल्ला सहित सभी फिल्मी सितारों का स्वागत यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राजन गुप्ता ने किया।

फील के एक हाल ही में रिलीज़ हुए गाने “जिंदगी” पर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने एक खास प्रस्तुति दी। नीरू बाजवा और दूसरे स्टार्स ने भी इन स्टूडेंट्स की परफॉरमेंस में शिरकत की।

नीरू बाजवा ने गर्मजोशी से स्वागत के लिए यूनिवर्सिटी का आभार व्यक्त किया और छात्रों को फिल्म देखने आग्रह किया।  फिल्म कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है।

“एस जहां तो दूर कित्ते-चल जिंदिये” फिल्म अपनों से दूर विदेश में रहने वाले लोगों की अनकही कहानियों पर आधारित है। नीरू बाजवा के साथ फिल्म में गुरप्रीत घुग्गी, कुलविंदर बिल्ला, जस बाजवा, अदिति शर्मा और रूपिंदर रूपी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यूनिवर्सिटी में इस कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टूडेंट्स वेलफेयर द्वारा किया गया। इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राजन गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ के एन कौल, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, डॉ कमलजीत कौर, असिस्टेंट प्रोफेसर रणजोध सिंह शामिल थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...