ज़रूरी औपचारिकता पूरी होने उपरांत सिटिजन सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा: घनश्याम थोरी
जालंधर- डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी की तरफ से आज 21 साल से जालंधर में रह रहे पाकिस्तानी परिवार, जिनकी तरफ से भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई किया गया था, को रस्मी तौर पर नागरिकता की शपथ दिलायी गई। परिवार को शपथ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में दिलायी गई, जबकि नागरिकता सम्बन्धित प्रक्रिया पूरी करने के बाद नागरिकता सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा।
डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने इस सम्बन्धित जानकारी देते बताया कि गोपाल चंद, गुरदयाल चंद (दोनों भाई) और शीला वंती पत्नी गुरदयाल चंद साल 2001 में सियालकोट पाकिस्तान छोड़ कर आ कर बस्ती गुजाँ जालंधर में बस गए थे। परिवार की तरफ से भारतीय नागरिकता के लिए 6महीने पहले Indiancitizenshiponline.nic.in पर आवेदन किया गया था, जिनको अपेक्षित प्रक्रिया पूरी करने उपरांत आज नागरिकता की शपथ दिलाई गई। जबकि इस सम्बन्धित ज़रूरी औपचारिकता पूरी होने के बाद नागरिकता सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा।
इस दौरान गोपाल चंद ने शपथ दिलाने के बाद बताया कि उनकी तरफ से 2009 में भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन दिया गया था और 6महीने पहले आनलाइन आवेदन किया गया। जिसके बाद आज उनको नागरिकता की शपथ दिलायी गयी है ।
इस मौके उनके साथ उनके पारिवारिक मैंबर गुरदयाल चंद और शीलावंती भी मौजूद थे।