15 से 17 वर्ष के 82 प्रतिशत लाभपारियों ने लगवाई पहली खुराक

जांलधर 15 -17 वर्ष के पहली ख़ुराक के अंतर्गत पंजाब भर में अग्रणी: घनश्याम थोरी

1860,522 पहली, 16,05,770 दूसरी और 71,362 अहत्याती ख़ुराक सहित कुल 35,37,654 ख़ुराक लगाई

डिप्टी कमिशनर ने योग्य लाभपातरियों को अपना टीकाकरण समय पर पूरा करवाने की अपील

जालंधर- कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जालंधर जिले ने 15 -17 साल वर्ग के कुल लाभपातरियों में से 82 प्रतिशत को वैक्सीन की पहली ख़ुराक के अंतर्गत कवर कर किशोरों के टीकाकरण में पंजाब भर में अग्रणी स्थान हासिल किया है।

               मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवाड़ी के नेतृत्व में हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक में हिस्सा लेते हुए डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि 15 से 17 साल आयु वर्ग के 82.16 प्रतिशत लाभपातरियों को पहली ख़ुराक के अंतर्गत कवर किया गया है, जो कि राज्य में सबसे अधिक है। इसी तरह 48.56 प्रतिशत लाभपातरियों को दूसरी ख़ुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि इसी वर्ग के अंतर्गत 92179 और 54480 लाभपातरियों को क्रम अनुसार पहली और दूसरी ख़ुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने आधिकारियों को टीकाकरण अभियान में और तेज़ी लाने के लिए कहा जिससे हर योग्य लाभपातरी का टीकाकरण यकीनी बनाया जा सके।

               12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण सम्बन्धित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर ने बताया कि ज़िले में अब तक इस आयु वर्ग के 9730 लाभपातरियों को पहली ख़ुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस आयु वर्ग के विद्यार्थियों को कवर करने के लिए जिले भर में स्कूल स्तर पर विशेष कैंप लगाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से ऐसे 2100 से अधिक सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को कवर करने का लक्ष्य है।

               घनश्याम थोरी ने बताया कि अब तक ज़िले में 18,60,522 पहली, 16,05,770 दूसरी और 71,362 अहत्याती ख़ुराक सहित कुल 35,37,654 ख़ुराक लगाई जा चुकी है। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि बच्चों को वायरस के बुरे प्रभाव से बचाने के लिए कोविड वैक्सीन लगाना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने योग्य लाभपातरियों को अपना टीकाकरण समय पर पूरा करवाने की अपील करते हुए माता- पिता को भी अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने के लिए कहा।

               इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (शहरी विकास) आशिका जैन, सहायक कमिशनर (यू.टी.) ओजस्वी अलंकार, सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह, ज़िला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा आदि मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की