वादों से भागने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से मांगी मदद :  मोहिंदर भगत

भाजपा कार्यालय बस्ती नौं में भाजपा मंडल नंबर 10 की एक विशेष बैठक मंडल अध्यक्ष दविंदर भारद्वाज एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 2022 विधानसभा चुनावों के सबंध में चर्चा हुई। मोहिंदर भगत ने सभी कार्यकर्तायों का धन्यवाद किया,जिन्होंने चुनाव में दिन रात उनके लिए कार्य किया। मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार अब अपने वादों से भागने के लिए जमीन तैयार करने लगी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जिस तरह से एक लाख करोड़ रुपए की मांग की है उससे स्पष्ट है कि लोगों के साथ किए गए मुफ्त बिजली और महिलाओं को हजार पर देने के लिए फूटी कौड़ी नहीं है, इसीलिए उन्होंने प्रधानमंत्री से लगातार दो साल 50 हजार करोड़ की मांग की है ताकि पंजाब को चलाया जा सके। मोहिंदर भगत ने कहा कि जब लोगों से वादे किए थे तब तो आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि माफियाराज को खत्म करके करोड़ों रुपए एकत्रित कर पंजाब की जनता को मुफ्त बिजली, हजार रुपऐ महिलाओं को प्रतिमाह भत्ता देने और कई लुभावने वादे किए थे। अब जब पंजाब की जनता ने उन्हें चुना है तो 1 हफ्ते में ही उनके पसीने छूटने लगे हैं और प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाने पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि वादे पूरे ही नहीं कर सकते थे तो खोखले वादे करने की जरूरत ही क्या थी। आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में यह नहीं कहा था कि वादे पूरे करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से पैसे मांग कर वादे पूरे करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार का असली चेहरा अब सामने आने लगा है, अगर पंजाब की जनता से किए वादे पूरे ना किए और पंजाब का विकास ना हुआ तो पंजाब कई दशक पीछे चले जाएगा। जिसका खामियाजा पंजाब की जनता को भुगतना पड़ेगा। मोहिंदर भगत ने भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि क्या उनका दिल्ली का मॉडल यही है, दिल्ली मॉडल की बड़ी-बड़ी डींगे हांकने वाले और पंजाब की जनता से किए वादे पूरे करें। इस अवसर पर दविंदर भारद्वाज अध्यक्ष, गौरव जोशी मंडल महासचिव,राजेश अरोड़ा मंडल महासचिव, प्रवीन भारती जिला महासचिव महिला मोर्चा ,प्यारा लाल भगत उपाध्यक्ष,रोज़ी अरोड़ा सचिव, अश्वनी अटवाल,सुभाष कपूर,सोनू चौहान,बॉबी कशयप,मोनू भगत, जै कल्याण,राजेश शूर,यशपाल,रमेश निश्चल,सीमा रानी, रोजी,भोला कुशवाहा,राज कुमार मेहरा,द्वारका नाथ,राकेश कुमार,नितिन शर्मा,परमिंदर पाल सिंह,दीपक तनेजा उपस्थित थे ।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...