भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को फांसी दिलाने वालो को देशवासी कभी माफ़ नहीं करेंगे-किशनलाल शर्मा

जन जाग्रति मंच की तरफ से एक शाम क्रांतिकारी वीरों के नाम का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जालंधर  (Sukhwinder Singh  )जन जाग्रति मंच की तरफ से शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव का शहीदी दिवस पर एक शाम क्रांतिकारी वीरो के नाम बाबा बालक नाथ मंदिर किशनपुरा में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभ आरंभ देश भक्ति का गीत प्रणाम है ऊना वीरा नू जीना ने धर्म ते शीश कटाए ने गाकर किया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच के संरक्षक किशनलाल शर्मा ने कहा कि शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को फांसी दिलाने वालों के वंशो को देश का नौजवान कभी माफ नहीं करेगा क्योंकि उनको फांसी उस समय के कुछ नेताओं की सहमति से उनके राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए दी गई है और कहा कि शहीदों के त्याग तपस्या की बदौलत हिंदोस्तान को आजादी मिली है।किशनलाल शर्मा ने कहा की पंजाब क्रांतिकारी वीरों की धरती है जहा स्वार्थी नेताओं की बदौलत पंजाब को जवानी नशा खोरी की दलदल में फस चुकी है और कहा की पंजाब को नशा मुक्त और भारष्टाचार मुक्त राजनीति करने वाले नही राष्ट्रनीति पर चलने वाले ही कर सकते है।इस अवसर पर मास्टर बहादुर सिंह चढ़ा ने कहा की आज समय की मांग है कि देश का युवा वर्ग क्रांतिकारी वीरों को जीवनियां पढ़ कर राष्ट्रहित के कार्य में जुट जाए और देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए एक जुट हो जाए।इस अवसर पर मंच के प्रधान परमजीत सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा की मंच का लक्ष्य राष्ट्रहित के लिए कार्य करना है।इस अवसर पर बालकृष्ण बाली डाक्टर विनीत शर्मा,दीपक कालिया,मनोज टंडन,पवन लूथरा,नरेश हैप्पी,किरणदीप सिंह रंधावा,अमरीक सिंह बिरदी,शिव कुमार दुगाल,संदीप तोमर,नवीन भल्ला,रमेश कुमार ,केशव कुमार,राजेश कुमार,हैप्पी शर्मा,संजय प्रशार,पप्पू सिंह,गुरदेव सिंह देवी,गुरदीप औलख,हरदीप सिंह राजू, आदि सभी ने भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...