पैसे लेकर रजिस्ट्री करने वाले सब रजिस्ट्रार के खिलाफ दिए शपत पत्र

भगत सिंह की फ़ोटो लगाने से नही रिश्वतखोर मुलाजिमों पर कार्यवाही करने से बनेगा खुशियाली पंजाब:किशनलाल शर्मा।

पुलिस एवं पंजाब सरकार द्वारा इंफाफ न मिला जो जन आंदोलन शुरू करेंगे:जसबीर बग्गा

जालंधर(Sukhwinder Singh ) आज लोक इंसाफ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष जसबीर बग्गा पर झूठा मुकदमा दर्ज करने को लेकर सामाजिक लोग जालंधर के डी सी से मिले।उन्होंने लोगो से पैसे लेकर रजिस्ट्री करने के लोगो के शपत पत्र डी सी को सौंपे।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने कहा कि आज टी सभी डी सी साहिब को सच्चाई से अवगत करवाने आए थे।लेकिन जल्द डी सी द्वारा अगर कोई कारवाई नही की गई तो प्रदेश भर में सभी सामाजिक लोगो को एकत्रित किया जाएगा।
इस अवसर पर जसबीर सिंह बग्ग ने कहा कि डी सी सहिब ने कहा कि उन्होंने केवल शिकायत पर जांच करने के आदेश दिए थे।उन्होंने कहा उनके मुकदमा दर्ज करने के कोई आदेश नही दिए।उन्होंने कहा जल्द पुलिस एवं पंजाब सरकार द्वारा इंफाफ न मिला जो जन आंदोलन शुरू करेंगे।

इस अवसर पर जरनल नगल, दविंदर, कमलजीत,ऐड पवार, दीपक कालिया,राहुल ,मनदीप, अन्य।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...