डिप्टी कमिश्नर ने समय पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए,अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी
जालंधर- डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज बताया कि राजस्व विभाग से संबंधित लोगों की शिकायतों के निपटारे के लिए पंजाब सरकार की तरफ़ से 20 मार्च को जालंधर में जन माल लोक अदालत आयोजित की जा रही है, जिसमें राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा विशेष तौर से शामिल होंगे।
इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासकीय परिसर में जन माल लोक अदालत लगाई जाएगी, जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित लोगों की शिकायतों को सुनकर मौके पर ही उनका निपटारा किया जाएगा। इस दौरान राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा विभाग से संबंधित योजनाओं, संचालन और दफ़्तरों का भी निरीक्षण करेंगे।उन्होंने कहा कि जन माल लोक अदालत के दौरान सभी सर्कल राजस्व अधिकारी जिला मुख्यालय पर उपस्थित होकर लोगों की शिकायतों का निपटारा करेंगे।
जन माल लोक अदालत को उचित ढंग से संचालित करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अदालत की स्थापना के संबंध में उचित व्यवस्था की जाए ताकि अदालत में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जन माल लोक अदालत के दौरान सुरक्षा, मैडीकल टीम की तैनाती, यातायात की उचित व्यवस्था, पार्किंग, फायर टेंडर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी जश्नजीत सिंह, तहसीलदार व नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे।