चंडीगढ़ पुलिस के सेक्टर 19 थाना ने चोर को पकड़कर की एक बड़ी कामयाबी हासिल, चंडीगढ़ मे कई महंगी साईकलों पर अपना हाथ साफ कर चुका था सेक्टर 19 थाना चंडीगढ़ को आज एक बड़ी कामयाबी हासिल प्राप्त हुई है एसएचओ मिनी भारद्वाज ने बताया की सूचना के आधार पर चंडीगढ़ के सेक्टर 52 मे से हर्ष नामक चोर को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से कई महंगी साईकलें मिली हैं, चंडीगढ़ के अलग अलग सेक्टरों से इस चोर ने साईकलें चुरा अपना हाथ साफ किया. सेक्टर 21 मे रहने वाले हरजिंदर् सिंह की शिकायत पर इस आरोपी का पर्दाफाश किया, एसएचओ मिनी भारद्वाज के निर्देशों पर थाना ने स्पेशल टीम गठित कर यह कामयाबी हासिल की गयी. थाना टीम ने बताया की आरोपी ews फ्लैट सेक्टर 52 का रहने वाला है जो की नशे के लिये महंगी साईकलें चुराता था. एसएचओ मिनी के मुताबिक आरोपी हर्ष से 15 बाईसाईकल बरामद की गयी जिसकी कीमत करीब 1,80,000 बताई जा रही है. आरोपी हर्ष पर सेक्टर 19 थाने मे आईपीसी 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. उसने बताया की वह पिछले कई सालों से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था.