सैंट जोन स्कूल ज़िरकपूर् ने मनाई फेयरवेल पार्टी, जिसमे पार्थ वर्मा मिस्टर सैंट जोन और परी वर्मा मिस सैंट जोन रही सैंट जोन स्कूल ज़िरकपूर् ने आज फेयरवेल पार्टी मनाई जिसमे स्कूल के बच्चों ने बड़चड़कर हिस्सा लिया. बच्चों ने पार्टी की शुरुआत गाने गाकर और डांस करते हुए की. स्कूल की चेयरपर्सन शांता नय्यर पार्टी मे मुख्य अथिति रही. सैंट जोन स्कूल की प्रिंसिपल हेमा सिंह और स्कूल कूर्डिनेटर श्रुति ने बच्चों को इसी तरह से आगे बढ़ते रहने के साथ साथ उनको अपनी ब्लेसिंगस् दी. ऐसे मे पार्टी के दौरान स्कूल के कई बच्चों ने पार्टी मे बड़चड़कर हिस्सा लिया जिसमे पार्थ वर्मा, परी बजाज, आदिल नवाज़, खुशी यादव पार्टी मे पहले और दूसरे स्थान पर चुने गये. ऐसे मे स्कूल प्रिंसिपल हेमा सिंह ने बताया की यह हर वर्ष एक बच्चों के साथ यादगार रहती है.