जालंधर के मेडिकल छात्र सुमित नागरथ यूक्रेन से सकुशल अपने घर ग्रीन ऐवन्यू पहुंचे। भाजपा नेता महिंदर भगत सुमित नागरथ से उनका हाल जानने उनके निवास पहुंचे। सुमित नागरथ ने मोहिंदर भगत को बताया कि रसिया से यूक्रेन के युद्ध के कारण हालात बहुत ही खराब है। सुमित ने बताया कि गाड़िओ के ऊपर भारत का झंडा लगाने से वह सुरक्षित यूक्रेन से बाहर आ गए। हम केंद्र की मोदी सरकार का धन्यवाद करते है जिन्होंने हमें घर तक सूरक्षित और निशुल्क पहुंचाया । सुमित नागरथ के पिता संजीव नागरथ ने केंद्र की मोदी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार के सहयोग से बेटा घर पहुंच गया है। हम प्रधानमंत्री मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। मोहिंदर भगत ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के हाथ में सुरक्षित है। केंद्र की मोदी सरकार युक्रैन में फसे विद्यार्थियों को सुरक्षित भारत लाने में बड़ी संजीदगी से काम कर रही है। इस अवसर पर पार्षदपति प्रभ दयाल,जिला सचिव सुदेश भगत,बाल कृष्ण बाली,मोहिंदर पाल,संजीव नागरथ उपस्थित थे।