जालंधर के भारत नगर में गढ़वाल नौजवान सभा द्वारा हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के संबंध में लंगर का आयोजन किया गया। सभा के प्रधान जंगबीर सिंह ने बताया कि हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर उनकी सभा के समूह नौजवानों व संगत के सहयोग से भगवान भोलेनाथ का लंगर बड़ी ही श्रद्धा व उत्साह से लगाया जाता है। इस साल शिवभक्तों के लिए कढ़ी-चावल व फल का लंगर लगाया गया। संगत ने बड़े ही प्रेम व आनंद से लंगर छका व भगवान भोलनाथ का आशीवार्द प्राप्त किया। इस मौके सभा के समूह मैंबर्स द्वारा लंगर की सेवा की गई।