जालंधर के भारत नगर मेन रेड़ पर महाशिवरात्रि के संबंध में नौजवानों द्वारा कड़ी चावल का लंगर लगाया गया। इस मौके आने जाने वालों को बड़े ही प्रेम व श्रद्धा से शिवभक्तों ने लंगर छकाया। इस मौके प्रेम सिंह नेगी, टीटू रावत, गोलडी मान, सुरेश, दविंदर, दिनेश, वीरू आदि बड़ी संख्या में नौजवानों ने लंगर में सेवा निभाई।