जालंधर (रावत, सुखविंदर सिंह)- जालंधर कमल विहार में नवनिर्मित मां चिंतपूर्णी शिव मंदिर में शिव परिवार की मूर्ती स्थापना बड़े ही श्रद्धा व धूमधाम से की गई। मंदिर कमेटी की तरफ से इस अफसर पर धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके महिला मंडल द्वारा कीर्तन किया गया और शाम को आनंद साई व रमेश चावला की तरफ से भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके संगत के लिए लंगर भी लगाया गया। चेयरमैन आनंद साई व प्रधान अश्विनी थापर ने मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग देने के लिए संगत का दिल से धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी तरफ सहयोग की कामना की।
इस मौके संत मोहन बाबा जी संगत को आशिवार्द देने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे। कौंसलर शैली खन्ना व उनके पति विवेक खन्ना ने भी मंदिर में पहुंच कर भोले बाबा का आशीवार्द लिया। इस मौके विवेक खन्ना, रमेश चावला, जतिंदर निक्का, राकेश कुमार, माधम चावला, राजीव वर्मा, अनिल दादर, विनोद गिल, अशोक कुमार, सोमनाथ, तिलक राज, राहुल, हरिंदर कुमार, दिनेश, बिल्ला, अनिल आदि मौजूद थे।