प्रशासन की तरफ से प्राईवेट स्कूलों को 15 -18 वर्ष आयु वर्ग के सभी योग्य विद्यार्थियों का समय पर  टीकाकरण यकीनी बनाने के निर्देश

विद्यार्थियों के टीकाकरण की स्थिति सम्बन्धित अंडरटेकिंग जमा करवाने के आदेश

जालंधर- 15- 18 साल आयु वर्ग के सभी योग्य विद्यार्थियों का टीकाकरण यकीनी बनाने के लिए ज़िला प्रशासन जालंधर ने आज सभी प्राईवेट शैक्षिक संस्थानो को अपने विद्यार्थियों के टीकाकरण की स्थिति सम्बन्धित अंडरटेकिंग जमा करवाने के आदेश दिए।

                आज यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में 98 प्राईवेट स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता  करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (शहरी विकास) आशिका जैन और सहायक कमिशनर (यू.टी.) ओजस्वी अलंकार ने कहा कि कोई भी योग्य विद्यार्थी टीकाकरण से नहीं रहना चाहिए और टीकाकरण में विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करना सम्बन्धित स्कूल का कर्तव्य है। उन्होंने स्कूलों को यह भी कहा कि जिन विद्यार्थियों का अभी तक टीकाकरण नहीं किया गया है, उनको अपना टीकाकरण करवाने के लिए फ़ोन किये जाएँ जिससे ज़िले में इस वर्ग का सौ प्रतिशत टीकाकरण यकीनी बनाया जा सके।

                अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर और सहायक कमिशनर ने आगे कहा कि स्कूल अपने विद्यार्थियों के टीकाकरण की स्थिति के बारे में सर्टिफिकेट ज़रूर जमा करवाए , जिससे इसको डाटाबेस में अपडेट किया जा सके ,क्योंकि हाल ही में बड़ी संख्या में योग्य बच्चों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों के टीकाकरण की स्थिति के बारे में सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाया, वह ज़रुरी दस्तावेज़ जल्दी से जल्दी पेश करे बाकी बचे विद्यार्थियों का डाटाबेस तैयार कर कर टीकाकरण की सुविधा के सम्बन्ध में उनके माता- पिता को फ़ोन किये जाएँ जिससे वह ज़िला प्रशासन की तरफ से लगाए जा रहे मोबाइल टीकाकरन कैंपों का लाभ ले सकें।

                स्कूलों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को भरोसा दिया कि वह बाकी रहते योग्य विद्यार्थियों के टीकाकरण में तेज़ी लाएगे और कुछ दिनों में सर्टिफिकेट आधिकारियों को सौंपेंगे।

                उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में टीकाकरण की स्थिति की निगरानी करने के लिए डी.ऐफ.ऐस.सी., ज़िला प्रोगराम अफ़सर और कार्यकारी इंजीनियर जल स्पलाई विभाग सहित सीनियर आधिकारियों को नोडल अधिकारियों के तौर पर तैनात किया गया है।

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...