अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने रूस (Russia) के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। कंपनी ने रूस में बिकने वाले लगभग सभी प्रोडक्ट्स पर रोक लगाने के साथ-साथ एप्पल पे सेवा को भी बंद कर दिया है। इसके अलावा एप्पल ऐप-स्टोर से RT और Sputnik ऐप को भी हटा दिया गया है।
एप्पल ने कहा कि कंपनी ने यह कदम रूस के खिलाफ इसलिए उठाया है, क्योंकि रूस यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है। कंपनी दोनों देशों की स्थिति पर लगातार नजर बनाएं हुए हैं। वहीं, यूक्रेन भी रूस पर दबाव बनाने की अपील कर रहा है। एप्पल ने भी रूस पर दबाव बनाने के लिए अहम योगदान दिया है।