ਖੁਸ਼ਬੂ ਪੰਜਾਬ ਦੀ

Latest news
ਨਛੱਤਰ ਸਿੰਘ ਬਣੇ ਭਾਰਤੀ ਕਿਸਾਨ ਯੂਨੀਅਨ ਕ੍ਰਾਂਤੀਕਾਰੀ ਦੇ ਦੁਆਬਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਜਲੰਧਰ ਸੈਂਟਰਲ ਹਲਕੇ ਵਿਚ ਭਾਜਪਾ ਨੂੰ ਝਟਕਾ , ਮਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਸਿਮਰਨ ਕਾਂਗਰਸ ਵਿਚ ਸ਼ਾਮਲ मुख्यमंत्री भगवंत मान को मिला लोगों का प्यार, कहीं फूलों का हार तो कहीं जय जय कार आम आदमी पार्टी ने शुरू किया 'ज़ुल्म का जवाब वोट' अभियान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में पार्टी विधायकों, चेयरमैनों और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर चुना... ਪਹਿਲੇ ਸੁਰਜੀਤ 5 ਏ ਸਾਇਡ ਮਹਿਲਾ ਗੋਲਡ ਕੱਪ ਹਾਕੀ ਟੂਰਨਾਮੈਂਟ ਘਾਨਾ 'ਚ 63 ਸਾਲਾ ਪਾਦਰੀ ਨੇ 12 ਸਾਲਾ ਲੜਕੀ ਨਾਲ ਕੀਤਾ ਵਿਆਹ ਅਫਰੀਕੀ ਟਾਪੂ 'ਤੇ ਫਸੇ ਯਾਤਰੀਆਂ ਨੂੰ ਨਾਰਵੇਈ ਕਰੂਜ਼ ਨੇ ਮੁੜ ਚੜ੍ਹਨ ਤੋਂ ਕੀਤਾ ਇਨਕਾਰ ਕੈਨੇਡਾ 'ਚ ਵਿਦੇਸ਼ੀ ਦਖਲਅੰਦਾਜ਼ੀ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਦੇਸ਼ਾਂ ਦੀ ਸੂਚੀ ਵਿਚ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਦਾ ਨਾਮ ਵੀ ਸ਼ਾਮਿਲ कनाडा जाने के चाहवान नौजवानों को बड़ा झटका: कनाडा ने एमिग्रेशन शुल्क 12% बढ़ाया

हर इच्छा व कामना को पूरा मनोकामना को पूरा करते है : आचार्य हेमानंद जी

डेरा बाबा रुद्राननद ऊना हिमाचल प्रदेश से पधारे सुग्रीवानन्द महाराज के शिष्य आचार्य हेमानंद जी का हिमाचल वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया जोरदार स्वागत

जालंधर : अर्जुन नगर में डेरा बाबा रुद्राननद ऊना हिमाचल प्रदेश से पधारे सुग्रीवानन्द महाराज के शिष्य आचार्य हेमानंद जी का हिमाचल वासियों ने दविंदर मिंटू की अधयक्षता में पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आचार्य हेमानंद जी ने कहा कि संसार में आये है तो ये दुर्लभ शरीर दोबारा नहीं मिलेगा और इस शरीर का पूरा लाभ उठाते हुए परमेश्वर को पाना ही प्रथम लक्ष्य होना चाहिए परमेशर को पाने के लिया उसके प्रति अनंत श्रदा व प्यार होना अति आवश्यक है, और कहा परमेश्वर के उन अनंत नाम है और उन अनंत नामो में से परम ब्रह्म नाम है जिसके मात्र सच्चे मन से पुकारने व याद करने से परमेश्वर बिगड़ी को बनता है और श्रदालु कि हर इच्छा व कामना को पूरा करता है और कहा कि कथाओं में लिखा गया है कि यदि कोई भक्त सच्चे मन से प्रभु को याद कर आराधना करता है तो प्रभु उसकी और दस कदम बढ़ाते है और वक्त कि मनोकामनाओं को सोचने मात्र से ही पूरा कर देते है और कहा कि परमेश्वर को पाने के लिए पहले ध्यान लगाना अति आवश्यक है इस अवसर पर भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने साथियों सहित आचार्य हेमानंद जी का माला पहना कर स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, संजीव शर्मा, परवीन शर्मा, दीपक शर्मा, सतपाल शर्मा, ऋतिक शर्मा, किशोरीलाल शर्मा आदि भारी संख्या माताएं, बजुर्गों ने आचार्य कि आशीर्वाद प्राप्त किया।

Scroll to Top