आप पार्टी को केंद्रीय विधानसभा रामा मंडी में बड़ा झटका
कैंट के ग्रामीण इलाकों से कई पंचों औऱ सरपंचों ने पार्टी की जॉइन
जालंधर(Jatinder Rawat )भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा,केंद्रीय राज्य मन्त्री सोमप्रकाश द्वारा बड़े स्तर पर आप,कांग्रेस समेत अकाली दल और बसपा के नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाई।इस अवसर पर विशेष रूप से एमएलए मुकेरियां जंगी लाल महाजन,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्व मंत्री श्री मनोरंजन कालिया, प्रदेश भाजपा महामंत्री जीवन गुप्ता और राजेश बाघा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता महिंदर भगत,प्रवक्ता प्रदेश हरिंदर सिंह कहलांपूर्व सीपीएस के ड़ी भंडारी, पूर्व मंत्री केवल ढिल्लों,पूर्व सीपीसी अविनाश चंद्र,पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका, ज़िला प्रभारी पुष्पिंदर सिंगला,पूर्व जिलाध्यक्ष रमन पब्बी भी उपस्थित हुए।इस अवसर पर केंद्रीय जल मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भाजपा ज्वाइन करने पर सभी का स्वागत किया और कहा कि इनकी आने से भाजपा को और ज्यादा मजबूती मिलेगी ।उन्होंने कहा कि मौजूदा पंजाब के हालात चिंता का विषय बने हुए हैं।उन्होंने बकह कि 2014 से निरंतर मोदी सरकार द्वारा देश में मूलभूत सुविधाओं तथा सामान्य वर्ग के जीवन को ऊंचा उठाने के लिए बहुत कुछ किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार का एक ही नारा दिया है कि भारत को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रांतों को भी आगे बढ़ना होगा।इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने सभी नेताओं को पार्टी जॉइन करने पर मुबारकबाद दी।इस अवसर पर भाजपा जॉइन करने वाले वेस्ट हल्के से सेठ सतपाल मल सीनियर कांग्रेस लीडर ,डॉक्टर शिव दयाल माली फाउंडर मेंबर आप और प्रवक्ता आप पार्टी पंजाब, सरदार मेजर सिंह कांग्रेस पार्षद व पूर्व खादी बोर्ड चेयरमैन, अनिल मेनिया स्टेट मेंबर बीएसपी, श्री अश्विनी कुमार, सेंट्रल हल्के से श्री मनोज अग्रवाल काँग्रेस सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अग्रवाल सभा पंजाब,बसपा से साई दास, रवी मोहन, शिव शंकर, महेंद्र पाल ,बंटी ,जसवीर,कैंट हल्के से राजीव कुमार दुग्गल वाईस प्रेसीडेंट मॉडल टाउन मार्किट, नार्थ हल्के से करनैल सिंह ढिल्लों मेंबर जट सिख सभा, कुलदीप मानिक प्रेसिडेंट एस सी विंग अकाली दल कैंट,मलकीत सरपंच सुभाना और यूथ प्रधान अकाली दल,राजिंदर अकाली दल वार्ड प्रधान, चिराग डाबर युथ कांग्रेस नेता, मनोज अग्रवाल महामंत्री पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी, रामा मंडी से जरनैल सिंह डिप्ला आप नेता, सभी आप नेता राजविंदर सिंह घुमन,अतिंदर सिंह स्याल,शैली, हरजिंदर सिंह,दीपक भंडारी,राजिंदर सिंह लाम्बा,सतपाल संधू, राजकुमार राज,चारणजोत सिंह,बलदीप सिंह,सनी,विककी,नॉर्थ हल्के से अश्वनी कुमार बीएसपी,सभी बीएसपी से गोरा भट्टी, अमित कुमार,पवन कुमार,सनी बांगर,गौरव बांगर,हंस राज,रवि कांत,दविंदर बहेली,कमल जस्सल,चरणजीत सिंह बधन,राज कुमार महादेव सोसाइटी,हरमीत सिंह,प्रेम जी नार्थ हल्के से ,रोशन लाल,रेशम लाल,अशोक जस्सी,सुरिंदर कुमार,अमित विरदी, विवेक विरदी,अश्विनी कुमार शर्मा, एडवाइजर काँग्रेस सेवा दल पंजाब, सेंट्रल हल्के से जगदेव सिंह जंगी ज़िला सीनियर वाईस प्रेसिडेंट अकाली दल,सुभाष दलहोत्रा ज़िला काँग्रेस वाईस प्रेसिडेंट,मंजीत एस सिमरन सचिव कांग्रेस,एडवोकेट शैंकी देओल, परमिंदर पाल सिंह ,पवन कुमार राणा ,दलेर सिंह, जसवीर सिंह जस्सा, रमण कुमार ,बलबीर सिंह वाली, जसवीर सिंह जस्सी,गौरव सोंधी, सनी देओल, पुष्पेंद्र शर्मा, मनदीप कुमार,रोहित, गुरप्रीत सिंह गोपी ,नरेश कुमार, करण कुमार ,अमनदीप सिंह, हिमांशु, लखबीर सिंह, विपिन गुप्ता, जगदेव सिंह, पृथ्वी सिंह, रविंद्र पाल सिंह,अकाली दल वर्कर विकास लूदर और दीपक गुगलानी,वेस्ट यूथ कांग्रेस नेता चिराग और कुलविंदर सिंह,पूर्व काँग्रेस नेत्री कोमल मेहता समेत सैकड़ो की संख्या मे अलग-अलग राजनैतिक दलो के लोग शामिल हुए।इस अवसर पर जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा ने सभी नेताओं का पार्टी जॉइन करने पर स्वागत किया तथा कहा कि इन लोगों का पार्टी में आने से जालंधर में भाजपा और ज्यादा मजबूत हो गई है।इस कार्यक्रम के दौरान मंच का संचलन महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने किया।इस मौके पर जिला महामंत्री राजेश कपूर और अमरजीत सिंह गोल्डी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष दविंदर कालिया,वरुण कम्बोज, दविंदर भारद्वाज,गुरिंदर सिंह लांबा,भूपिंदर कुमार,दर्शन भगत, मुनीश विज,ज़िला सचिव अजय चोपड़ा,शाम शर्मा,मीनू शर्मा,अमित भाटिया,कोषाध्यक्ष हितेश स्याल,ऑफिस इंचार्ज श्री गोपाल कृष्ण सोनी,ऑफिस महामंत्री योगेश मल्होत्रा,ज़िला प्रवक्ता ब्रजेश शर्मा और विपन शर्मा,मीडिया इंचार्ज तरुण कुमार,सोशल मीडिया इंचार्ज दिनेश मल्होत्रा ,किट्टू ग्रेवाल और आशीष चोपड़ा भी मौजूद थे।