हिन्दू मंदिर एक्ट टीम को बड़ी संख्या में भगवा मार्च दौरान शामिल होने का शंभू मंदिर बस्ती गुजा की कमेटी ने दिया आश्वासन

जालंधर : हिन्दू मंदिर एक्ट बनाए जाने की पुरजोर मांग को लेकर 25 फरवरी को सुबह 11:00 बजे पटेल चौक नजदीक स्थित साई दास स्कूल के मैदान से निकलने वाले विशाल भगवा मार्च संबंधी मंदिर एक्ट टीम द्वारा प्रांत संयोजक मनोज नन्ना की अध्यक्षता में चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान को शहर की तमाम मंदिरों कमेटियों का तथा सामाजिक कार्यों से जुड़ी समितियों का जोरदार समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को मनोज नन्ना तथा टीम सदस्यों द्वारा भगवा मार्च को लेकर शंभू मंदिर बस्ती गुजा कमेटी के पदाधिकारियों से जनसंपर्क किया गया। मनोज नन्ना ने मंदिर प्रांगण में चल रहे धार्मिक समारोह दौरान भक्तजनों से हिंदू मंदिर एक्ट संबंधी निकाले जाने वाले विशाल भगवा मार्च में शामिल होने की अपील की तथा भक्तजनों को हिन्दू मंदिर एक्ट के संबंध में बताते हुए कहा कि आज हिंदू मंदिर एक्ट बनाया जाना इसलिए जरूरी है क्योंकि हिंदू धर्म का पैसा हिंदू मंदिरों पर, हिंदू धार्मिक कार्यक्रमों पर, हिंदू धर्म से जुड़े समाजिक कार्यों पर सही ढंग से लगे ना कि हिंदू धर्म का पैसा किसी अन्य कार्यों पर खर्च किया जाए । इसलिए हिंदू मंदिर एक्ट के अधीन मिलने वाली संवैधनिक पावर बहुत जरूरी है। इस दौरान मंदिर प्रांगण में कथा करते हुए स्वामी बुआ दत्ता जी ने भी भक्तजनों को तथा मंदिर कमेटी पदाधिकारियों को और विशेषकर युवा शक्ति को भगवा मार्च में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की । इसी तरह मंदिर कमेटी के प्रधान जीडी कुंद्रा ने भी भगवा मार्च में बढ़ चढ़कर भाग लेने तथा हिंदू सशक्तिकरण के इस कार्य में प्रत्येक तरह का योगदान देने के लिए अपील की तथा टीम के प्रदेश संयोजक मनोज नन्ना को शंभू मंदिर से बड़ी संख्या के साथ भगवा मार्च में शामिल होने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अन्य पदाधिकारी अखंड नौजवान सभा शंभू मंदिर के प्रधान अतुल कुमार, अश्वनी कुमार ,दीपक शर्मा ,विशु, शंभू मंदिर महिला विंग की प्रधान श्रेष्ठा इत्यादि उपस्थित थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी