सरकार मूंगी उत्पादकों को तत्काल 2500 रुपए प्रति क्विंटल मुआवजा दे : राजविंदर कौर राजू

·         86 फीसदी किसान कम दामों पर व्यापारियों को मूंगी बेचने को मजबूर : महिला किसान यूनियन

जालंधर  (Jatinder Rawat ) महिला किसान यूनियन ने पंजाब की आम आदमी सरकार द्वारा किसानों को वैकल्पिक फसल के रूप में मूंगी बोने और पूरी खरीद करने के लिए दिए झांसे की निंदा करते हुए कहा है कि चालू सीजन में लगभग 86 प्रतिशत मूंगी की फसल की सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमत पर बिक्री हुई है जिसके कारण भगवंत मान सरकार मूंगी उत्पादकों को हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिए कम से कम 2,500 रुपये प्रति क्विंटल मुआवजा दे।

आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए महिला किसान यूनियन की अध्यक्ष बीबा राजविंदर कौर राजू ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार एक लाख एकड़ से अधिक रकबे में बोई गई मूंगी की फसल से लगभग 4.5 लाख क्विंटल उत्पादन का लक्ष्य थाजिसमें से आप सरकार ने अपने वादे के विपरीत बहुत कम फसल खरीदी है।

खरीद विवरण का खुलासा करते हुएमहिला किसान नेता ने कहा कि सरकारी दावों के विपरीतखरीद एजेंसी मार्कफेड ने केवल 48,062 क्विंटल (11.84%) ही मूंगी एमएसपी खरीदी है जबकि व्यापारियों ने 3,57,912 क्विंटल (88.16%) मूंगी खरीदी हैजिसे उन्होंने तय एमएसपी से कम कीमत पर खरीदा है। उन्होंने कहा कि मूंगी बेचने के लिए किसानों को कई दिनों तक मंडीयों में इंतिज़ार करना पड़ा।

मूंगी उत्पादकों के साथ हुई इस वादा खिलाफ़ी के बारे में बात करते हुए बीबा राजू ने कहा कि आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 86 फीसदी किसानों ने 7,275 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी के नियत भाव से कम दाम पर बिकी की हैजबकि कुछ मण्डीयों में व्यापारियों ने मूंगी को 3,000-3,500 रुपये प्रति क्विंटल के बेहद कम भाव पर खरीदा है जिससे किसानों को भारी वित्तीय नुकसान झेलना पड़ा है।

 

किसान नेता ने पंजाब सरकार से मांग की कि मूंगी उत्पादकों को हुई क्षति को देखते हुए एक हजार रुपए प्रति क्विंटल की बजाय 2500 रुपए प्रति क्विंटल का मुआवजा तुरंत दिया जाए ताकि भविष्य में किसान वैकल्पिक फसल उगाने के लिए हतोत्साहित न हों।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी