जालंधर (Jatinder Rawat)- स्थानिक ट्रिनिटी कालेज जालंधर ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के नियमों अनुसार MHRD के अधीन एक इन्नस्टीट्यूशन इनोवेशन कौंसिल (IIC) की स्थापना की है। इस कौंसिल के अंतर्गत कालेज के विद्यार्थि अपने अपने क्षेत्र में कुछ नयी गतिविधियों को करेंगे और अपने जीवन में विकास करेंगे। आज ट्रिनिटी कालेज में सैशन 2022- 23 के लिए आई. आई. सी. गतीविधियो के अंतर्गत इम्पैक्ट लैक्चर करवाए गए। इस इम्पैक्ट लैक्चर लड़ी के दौरान सुबह के सैशन में इंडिया मास्टरमाईंड बिज़नस स्कूल, लंदन, यू.के. के प्रोगराम डायरैक्टर श्री अहसानुल हक ने रिसोर्स पर्सन के तौर पर आनलाइन भुमिका निभाइ । प्रोगराम की शुरुआत परमात्मा के ओट आसरा के साथ हुई। डा: पूजा गाबा ने रिसोर्स पर्सन जी, सभी सदस्यों और विद्यार्थियों का रस्मिया स्वागत किया। श्री अहसानुल हक ने अपने भाषण मे अपने जीवन के तजुर्बों को सांझा करते हुए विद्यार्थियों को मेहनत करने और सकारातमिक सोच भरने के लिए प्रेरित किया। उनहोने अपने भाषण के द्वारा बताया कि व्यापार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए असफलताओ को अपनाने, समय की संभाल करने और आनलाइन व्यापार करने के कई गुर समझाए। उन के भाषण के बाद प्रश्न- उत्तर सैशन हुआ जिस में विद्यार्थियों ने अपने सभी का हल किया। अंत में डा: इन्दरप्रीत कौर ने आए हुए वक्ता का धन्यवाद किया। प्रोगराम काफ़ी जानकारी भरपूर और दिलचस्प था ।
इम्पैक्ट लैक्चर लड़ी के दूसरे सैशन में सेंट. कलारट कालेज, बेंगलुरु से कामर्स विभाग के प्रमुख श्रीमती डा. मारिया अलैकसीना विनोथा राजन जी ने रिसोर्स पर्सन के तौर पर आनलाइन भुमिका निभाइ । डा. पूजा गाबा ने सभी का इस प्रोगराम में पहुँचने के लिए तह दिल से स्वागत किया। इस उपरांत श्रीमती डा. मारिया अलैकसीना विनोथा राजन जी ने प्रेरनादायक शबदो के द्वारा इन्नस्टीट्यूशन इनोवेशन कौंसिल के सदस्यों और विद्यार्थियों को इनोवेशन व्यापार करने के गुर समझाए। उनहोने अपने भाषण के द्वारा बताया कि नये व्यापार में सफलता प्राप्त करने में हिंदुस्तान मुख्य भूमिका निभा रहा है उनहोने बताया कि भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई आत्म निर्भर भारत स्कीम के अंतर्गत व्यापार को बहुत बढ़ावा मिला है और भारत का व्यापार विश्व स्तर तक सफलता प्राप्त कर रहा है। इस लिए हमें व्यापार के क्षेत्र में इनोवेशन लाकर सफलता प्राप्त करनी चाहिए। उन के भाषण के बाद प्रश्न- उत्तर सैशन हुआ जिस में विद्यार्थियों ने अपने सभी का हल किया। अंत डा. इन्दरप्रीत कौर ने सभी का अपने शबदो के द्वारा इस प्रोगराम में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके आई. आई. सी. कौर समिति के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर जी, प्रिंसिपल डा. अजय पराशर, प्रैज़ीडैंट- डा. पूजा गाबा ( डीन अकैडमिक), मित्र प्रधान- रेव सिस्टर प्रेमा जी, सोशल मीडिया कोआरडीनेटर और कनवीनर – लैफ्टिनैंट नवोदिता, इनोवेशन गतिविधि कोआरडीनेटर- सहायक पिरो: अनीता शर्मा, स्टार्ट- अपना गतिविधि कोआरडीनेटर- सहायक प्रो. कपिल जैरथ, इंटरनशिप कोआरडीनेटर- डा. इन्दरप्रीत कौर, आई. पी. आर. गतिविधि कोआरडीनेटर- सहायक प्रो. नीतू खन्ना के इलावा सहायक प्रो. अशोक कुमार, डा. रेखा, सहायक प्रो. मनवीत कौर और विद्यार्थियों ने आनलाइन भाग लिया ।