श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के मीरी-पीरी दिवस को समर्पित शस्त्र मार्च 16 जुलाई को

नई दाना मंडी से शुरू होकर गुरु नानक मिशन चौक पर संपन्न होगा मार्च

जिला प्रशासन की सिख तालमेल समिति व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

सुरक्षा, यातायात सहित विभिन्न प्रबंध किए जाएंगे

जालंधर (Jatinder Rawat)- छठे पातशाह श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के मीरी-पीरी दिवस को समर्पित 16 जुलाई को शहर में खालसाई शस्त्र मार्च का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से आवश्यक प्रबंध किए जा रहे है।

सिख तालमेल कमेटी और अन्य धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) मेजर अमित सरीन के साथ मार्च संबंधी की जा रही व्यवस्थाओं की के बारे बैठक की । प्रतिनिधियों ने बताया कि यह मार्च 16 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे नई दाना मंडी से शुरू होकर वर्कशॉप चौक, पटेल चौक, ज्योति चौक, के बाद नकोदर चौक से जाते हुए गुरु नानक मिशन चौक पर खत्म होगा।

बैठक के दौरान डीसीपी (सिटी) जगमोहन सिंह ने कहा कि शस्त्र मार्च के रूट और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। मेजर अमित सरीन ने सिविल सर्जन जालंधर को नगर कीर्तन के दौरान मैडीकल सहायता और एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से शस्त्र मार्च के मार्ग में पड़ने वाले स्थानों पर साफ-सफाई व सजावट के आवश्यक प्रबंध करने को आग्रह कहा।

अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों की मांग के अनुसार पानी के टैंकर और अस्थाई शौचालय आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर सिविल एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा गुरुद्वारा नौवी पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर की प्रबंधन समिति, भाई कन्हैया जी सेवक दल, गुरुद्वारा शहीद बचितर सिंह प्रबंधक समिति, गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक समिति दकोहा, एन.जी.ओ. आगाज के सदस्यों के अलावा माई भागो सेवा सोसाइटी, इंटरनेशनल सिख कौसिल, गुरुद्वारा कृष्णा नगर प्रबंधक समिति के सदस्यों के अलावा रंजीत सिंह राणा, बलबीर सिंह बिटू, अमरजीत सिंह किशनपुरा उपस्थित थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी