जालंधर (जतिंदर रावत )- श्री मनोरंजन कालिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व् पूर्व मंत्री पंजाब सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो , श्री अरविन्द केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली ने चंडीगढ़ में हुई 29-06-2021 प्रेस कांफ्रेंस व् उसके बाद शुद्दिकरण पत्र जारी करके यह घोषणा की थी कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार आती है , 300 यूनिट बिजली सभी बिजली उपभोग्ताओ को मुफ्त दी जायगी I आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान ने यह घोषणा की कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गरंटी एक जुलाई से लागू होगी और यह भी कहा गया की 300 यूनिट मुफ्त बिजली SC/ST व् Freedom Fighter को दी जाएगी I अब जब की 300 मुफ्त बिजली की घोषणा को लागु करते समय कई शर्ते लगा दी है I जब की 300 यूनिट मुफ्त देने की घोषणा करते वक्त अरविन्द केजरीवाल ने कोई शर्त नहीं लगाई गई थी परन्तु यह पूरा ज़ोर देकर कहा गया था की 300 यूनिट सभी घरो को मुफ्त दी जाएगी I
केजरीवाल गुरंटी के 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा को लागु करते समय, मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान ने कई शर्ते लगा दी I अगर SC/ST Category के लोगों को केजरीवाल गॅरंटी के 300 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविदा लेनी है तो 1 KW का बिजली का कनेक्शन होना चाहिए I
दूसरी शर्त यह है कि अगर बिजली का Load 1 KW से ज्यादा और 2 महीने में 600 यूनिट बिजली की खपत की है तो SC/ST Category के लोगों को पूरा बिजली का बिल देना पड़ेगा I General Category पर Sanctioned Load की कोई शर्त नहीं है परन्तु अगर उनकी बिजली की खपत 2 महीने में 600 यूनिट से ज्यादा है तो General Category को सारे बिजली के बिल का भुक्तान करना पड़ेगा I इस तरह से आम आदमी पार्टी ने पंजाब को लोगों के साथ धोखा किया है और पंजाब के लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है I