जालंधर (Jatinder Rawat)- कमिश्नरेट पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूसों सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए डीसीपी जसकीरण सिंह तेजा ने बताया कि एडीसीपी गुरबाज सिंह की अगुवाई में सीआईए 2 के प्रभारी इंद्रजीत सिंह और उनकी टीम मकसूदा क्षेत्र में मौजूद थी। तभी उन्हें सूचना मिली की भगत सिंह कॉलोनी के नजदीक कुछ युवक अवैध हथियारों सहित किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त आरोपियों को 2 पिस्टल और 10 जिंदा कारतूसो सहित काबू कर लिया । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।