राकेश राठौर ने 8 साल सेवा और सुशासन कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से कराया अवगत

जालंधर  (Jatinder Rawat ) आज जालंधर शहर के पूर्व मेयर एवं भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष राकेश राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 साल सेवा और सुशासन के पूरे होने पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में आयरन कैन जिम में युवाओं के साथ मिलकर उनको केंद्र सरकार की पिछले 8 साल से जो मोदी जी की जन कल्याणकारी एवं जन हितेषी योजनाएं चलाई जा रही हैं उस के उपलक्ष में उनको अवगत करवाया राकेश राठौर ने बताया कि देश में मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में जितना विकास हुआ है उतना पिछले 70 वर्षों के दौरान कांग्रेस सरकार के शासन में कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत भारत आज बहुत बड़ा निर्यातक बन चुका है। मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत विश्व-गुरु तथा विश्व-शक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। ‘अत्याधुनिक युवा भारत’ प्रधानमंत्री मोदी का मुख्य सपना है, जिसके लिए वो निरंतर अनथक परिश्रम करते हुए प्रयासरत्त हैं।मोदी सरकार गरीबों, किसानो और दलितों की सरकार है और इनका आर्थिक स्तर उठाने के लिए मोदी सरकार ने 8 सालो में भरसक प्रयास किया है। राकेश राठौर ने बताया कि गांवों में 6 लाख शौचालय का निर्माण, 2.6 करोड़ बिजली के कनेक्शन, गाँवों में 9.5 करोड़ पानी के कनेक्शन, 9.17 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन, गरीबों के लिए एक रुपया प्रति माह में प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना आदि यह सब योजनाए मोदी सरकार के 8 साल में किए गए प्रयासों का परिणाम है। इन वर्गों को मोदी सरकार द्वारा दी गई आर्थिक सहायता शत-प्रतिशत उन लोगों तक पहुंची है जिनको इनकी जरूरत थी
राकेश राठौर ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जिसमें कि किसान सम्मान निधि की 11 किश्तों में देश के 10 करोड़ से अधिक किसानो को 21,000 करोड़ से अधिक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई। कोरोना काल में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाते हुए देश की करीब 135 करोड़ जनता को टीके की 190 करोड़ से ज्यादा पहली, दूसरी एवं बूस्टर डोज़,प्रधानमंत्री गरीब कलियांण अन्न योजना के तहत देश में 88 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज, प्रधानमंत्री आवास योजना में 3 करोड़ लोगों को घर, 3.28 करोड़ लोगों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज मोदी सरकार के प्रयासों के कारण ही संभव हो पाया है। राकेश राठौर ने कहा कि आज अगर भारत सबसे तेज़ गति से आगे बढ़ने वाली अर्थ-वयवस्था के देशों की कतार में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। राकेश राठौर ने कहा कि की धारा 370 के निरस्त होने से जम्मू-कश्मीर का भारत में पूर्ण विलय हुआ और देश की एकता और अखंडता मज़बूत हुई है। आज भारत की सीमाएं ज्यादा सुरक्षित है। राठौर ने कहा कि मोदी सरकार भारत को परम् वैभव तक ले जाने में कृत संकल्प है।राकेश राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 8 वर्षों की यात्रा जातिवाद ,परिवारवाद, भ्रष्टाचार, और तुष्टीकरण, के दंश से ग्रसित देश की राजनीति पर विकासवाद की जीत की अविरल यात्रा है पहले योजनाएं कागज पर ही बनती थी कागज पर ही इंप्लीमेंट होती थी और कागज पर ही कंप्लीट भी हो जाती थी आज जिस योजना का शिलान्यास होता है वह योजना उसी कार्यकाल में पूरी होती है
राकेश राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का पंजाब के साथ एक विशेष लगाव है जिसके चलते उन्होंने पंजाब में खासकर सिख समाज के लिए बहुत कुछ किया है मोदी जी ने श्री करतारपुर साहिब का मार्ग खुलवाया और 120 करोड रुपए की लागत से बहुत कम समय में कॉरिडोर का निर्माण करवाया राकेश राठौर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 26 दिसंबर को दोनों छोटे साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस घोषित किया
इस अवसर उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष रमन पब्बी ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा सनी शर्मा, जिला सचिव मनीष विज, जिला मीडिया इंचार्ज अमित भाटिया, अमनदीप, तेजिंदर वालिया, नितिन बहरोल, मनीकुमार ,राजन शर्मा , जिम्मी कौर, करण, राजन, बलविंदर बल्ली, पाली,व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी