जालंधर (Jatinder Rawat)- पूर्व मंत्री पंजाब स्वर्गीय श्री मनमोहन कालिया जी की 36 वी पुण्य तिथि के अवसर पर उनके सपुत्र पूर्व मंत्री पंजाब व् पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंजाब भाजपा श्री मनोरंजन कालिया ने अपने निवास स्थान पर हवन यज्ञ का आयोजन करवाया ] गौरतलब है स्वर्गीय श्री मनमोहन कालिया पंजाब में भारतीय जनसंघ , जनता पार्टी, भाजपा में सक्रियता से कार्य करते रहे है ] 1975 में आपातकाल के दौरान वह 19 महीने जेल में रहे और पंजाब में आतंकवाद के काले दिनों के समय में भी वह राजीनीति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे ] उल्लेखनीय है कि 2 जून 1986 को स. सुरजीत सिंह मिन्हास को पंजाब विधानसभा का स्पीकर बनाकर जालंधर आरहे थे तो जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन के पास उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई ] आज उनको श्रदासुमन भेंट करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण देव भंडारी , राकेश राठौर , सुशिल शर्मा , भगवंत प्रभाकर , सरबजीत सिंह मक्क्ड़, अरुण खुराना , दीपक , प्रवेश , गुरमीत सिंह , कमलजीत सिंह , योगी शर्मा , पुनीत शुक्ला, डॉ मुकेश वालिया , मुनीश अग्गरवाल , संदीप , डेविड , बलजीत सिंह , आर . तलवार , विजय कालिया , प्रदीप कपानिया , ऋतू राज मोती , जसबीर सिंह जज , राजेश जैन , राजीव वालिया , कांत क़रीर , विपन शर्मा , वेद रतन , अश्वनी बंसल , मुनी लाल , विनय सभरवाल , धर्मपाल माली , आशीष चोपड़ा , भविष्य कालिया , हरीश सैनी , सतीश कपूर , रानी सरीन , नीतू शर्मा , बलबीर कौर , गुरजीत कौर एवं अन्य उपस्थित थे I