प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत ज़िले में अब तक 8.90 लाख क्विंटल गेहूँ की बाँट 2,44,247 परिवारों ने लिया लाभ

जालंधर, (Jatinder Rawat)- कोविड तालाबन्दी दौरान गरीब परिवारों को राहत देने के लिए सरकार की तरफ से शुरू की गई प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत ज़िले में अब तक 2,44,247 लाभपातरी परिवारों को करीब 890826.20 क्विंटल गेहूँ बाँटा जा चुका है।

 इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते ज़िला ख़ुराक और स्पलाई कंट्रोलर हरशरनजीत सिंह ने बताया कि यह योजना अप्रैल 2020 में शुरू की गई थी। इस योजना अधीन अनाज बाँट के अंतर्गत गरीब परिवारों को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रति महीना गेहूँ मुफ़्त दी जाती है। उन्होंने आगे बताया कि योजना के अंतर्गत पाँच पड़ाव पूरे हो चुके है और दिसंबर 2021 से मार्च 2022 के 5वें पड़ाव दौरान लाभपातरी परिवारों में 191267.60 क्विंटल गेहूँ की बाँट की जा चुकी है।

ज़िला ख़ुराक और स्पलाई कंट्रोलर ने आगे बताया कि सरकार की तरफ से इस योजना के अंतर्गत छठे पड़ाव (अप्रैल 2022 से सितम्बर 2022 तक) का एलान भी कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत गेहूँ की बाँट जल्द शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से योग्य लाभपातरियों को योजना का लाभ देने के लिए पूरी तनदेही के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज़िले में 900 से अधिक राशन डिपूओ के द्वारा उक्त गेहूँ की बाँट दौरान लोगों को सही तोल और पूरी मात्रा में गेहूँ मुहैया करवाने पर पूरा ज़ोर दिया जाता है जिससे हर योग्य लाभपातरी को स्कीम का बनता लाभ मिल सके।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी