पंजाब के पर्यटन और संस्कृतिक मामले मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जंग -ऐ -आज़ादी यादगार का किया दौरा

आज़ादी के संघर्ष को बयान करती गैलरियाँ और फ़िल्म देखी
करतारपुर (जालंधर)- पंजाब के पर्यटन और संस्कृतिक मामले, खनन और भूमी -विज्ञान, कानून और विधानक मामले और जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरफ से आज जंग -ऐ -आज़ादी यादगार का दौरा किया गया, जहाँ उन्होंने आज़ादी के संग्राम और देश को ब्रिटिश शासन से आज़ाद करवाने के लिए पंजाबियों की तरफ से निभाई गई अहम भूमिका की पेशकारी करती गैलरियाँ ध्यान के साथ देखी।
पर्यटन और संस्कृतिक मामले मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विधायक करतारपुर बलकार सिंह और अन्य शख़्सियतों के साथ यादगार में बने मीनार में महान आज़ादी संग्रामियों और शहीदों को श्रद्धाँजलि भेंट की। इस उपरांत आज़ादी के संघर्ष और देश को ग़ुलामी की जंजीरों से आज़ाद करवाने के लिए पंजाबियों की तरफ से दिए योगदान को बयान करती सभी  गैलरियों का दौरा किया और आज़ादी संग्राम के साथ सम्बन्धित लघु फ़िल्म भी देखी। उन्होंने आज़ादी के संघर्ष को दिखाती तस्वीरों के साथ-साथ वहां स्क्रीन पर प्रदरशित और लिखित विसथारित जानकारी को भी पढ़ा।
मंत्री ने कहा कि यह यादगार महान आज़ादी संग्रामियों और शहीदो को एक श्रद्धांजली है, जहाँ आज़ादी संग्राम के शहीदें की तरफ से दी महान शहादतों को सही परिप्रेक्ष्य में प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह यादगार देश के आज़ादी संग्राम के साथ जुड़े संघर्ष, बहादुरी और देशभगती की अमीर विरासत के बारे में जानकारी देते हुए हमारे युवाओं में देश भक्ति और राष्ट्रवाद की भावना पैदा करती रहेगी।
इससे पहले जंग -ऐ -आज़ादी यादगार में पहुँचने पर मंत्री हरजोत सिंह बैंस को गार्ड आफ आनर दिया गया।

इस मौके आम आदमी पार्टी की नेता राजविन्दर कौर, डायरैक्टर पर्यटन और संस्कृतिक विभाग कंवलप्रीत बराड़, ऐस.डी.ऐम. बलबीर राज, ऐस.ऐस.पी. स्वप्न शर्मा, प्रशासकीय समिति के मीत प्रधान सतनाम मानक, सचिव प्रबंधकीय समिति लखविन्दर जौहल, मैंबर प्रबंधकीय समिति रमेश मित्तल आदि मौजूद थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी