सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने बंद किया काम

जालंधर: कलकत्ता में डॉक्टर से दुष्कर्म के मामले को लेकर पंजाब के पीसीएमसी डॉक्टरों ने एक दिन की हड़ताल कर स्वास्थ्य सुविधाएं ठप कर दीं। इसके विरोध में शुक्रवार को जिले के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद कर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया. राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद शुक्रवार को हड़ताल पर चला गया। सुबह आठ बजे अस्पताल खुलने के बाद इलाज कराने वाले मरीजों का आना शुरू हो गया। जब वे पर्चा लेने पहुंचे तो काउंटर पर मौजूद डॉक्टर पहले ही ओपीडी बंद कर पर्चा बंद कर चुके थे। डॉक्टरों ने ओपीडी कार्यालय का रास्ता बंद कर दिया था. पीसीएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कंप्यूटर विभाग के सामने धरना शुरू कर दिया। इमरजेंसी वार्ड से मरीज अंदर आने लगे। डॉक्टर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और मरीज इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे थे। धरना स्थल के पास बैठकर लोग काफी देर तक इंतजार करते रहे. हज़ारों मरीज़ों ने इलाज के लिए हाथ-पैर मारे लेकिन सब व्यर्थ गया। सिविल अस्पताल में केवल आपातकालीन सुविधाएं ही चलाई गईं। ओपीडी परिसरों में सन्नाटा पसरा रहा। वार्डों में भी सीनियर डॉक्टरों की जगह जूनियर डॉक्टरों ने मरीजों को सुविधाएं दीं।

Scroll to Top
Latest news
जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की... एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वंतन्त्रता संग्राम के सेनानियों के योगदान पर परिचर्चा बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू ਕਾਮਰੇਡ ਲਹਿੰਬਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ ਅਤੇ ਬੀਬੀ ਗੁਰਪਰਮਜੀਤ ਕੌਰ ਤੱਗੜ ਵੱਲੋਂ ਸੀਪੀਆਈ ( ਐਮ )  ਨੂੰ 3 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਸਹਾਇਤਾ जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 4 ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त*