अनंत चौदस के धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला, सुबह से ही भक्तों की लगी लंबी कतारें

जालंधर : विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला मंगलवार को अनंत चौदस के दिन धार्मिक अनुष्ठानों की समाप्ति के साथ शुरू हो गया। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचने लगे। चड्ढा और आनंद परिवार ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के अवसर पर अपने घरों में की गई खेतों की बुआई की पूजा करने के बाद उसे बाबाजी के मंदिर में अर्पित किया। इस दौरान समाज के परिवारों की ओर से बाबाजी के दरबार में 14 रोटे चढ़ाए गए।
इससे पहले श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तालाब कारसेवा कमेटी की ओर से सोमवार सुबह हवन यज्ञ और शाम को झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गई। इसके साथ ही मेले की विधिवत शुरुआत हो गयी. बाबाजी के दर्शन के लिए भक्त पूरी रात आते रहे और मंगलवार सुबह चड्ढा और आनंद परिवार मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही बाबाजी का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। सोढल मंदिर के रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों के लंगर शुरू किए गए। बज्य बैंड की धुन पर श्रद्धालु नाचते हुए मंदिर जा रहे थे।

Scroll to Top
Latest news
डिप्टी कमिश्नर ने नई अनाज मंडी जालंधर में धान की खरीद शुरू करवाई ਜਲੰਧਰ ਦਿਹਾਤੀ ਪੁਲਿਸ ਵਲੋਂ ਅੰਤਰਰਾਜੀ ਹਥਿਆਰਾਂ ਦੀ ਤਸਕਰੀ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਗਿਰੋਹ ਦਾ ਪਰਦਾਫਾਸ਼ ; ਗਿਰੋਹ ਦੇ ਸਰਗਨਾ ਸਮੇਤ 5... पंजाबी कंप्यूटर टाईप और शार्टहैंड कोर्स के लिए 11 अक्तूबर तक जमा करवाए जा सकते है दाख़िला फार्म कमिशनरेट पुलिस ने शहर में 25 स्थानों पर चलाया कासो आपरेशन ਪਟਾਖਿਆਂ ਦੀ ਵਿਕਰੀ ਲਈ ਆਰਜ਼ੀ ਦੁਕਾਨਾਂ ਦੇ ਲਾਇਸੈਂਸ ਲਈ 12 ਅਕਤੂਬਰ ਸ਼ਾਮ 4 ਵਜੇ ਤੱਕ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾ ਸਕਦੀਆਂ ਨੇ ਅਰਜ਼ੀਆਂ :... रेड रिबन क्लबों की जिला स्तरीय एडवोकेसी बैठक ਜਲੰਧਰ ਦਿਹਾਤੀ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਕਾਸੋ ਆਪ੍ਰੇਸ਼ਨ ਦੌਰਾਨ ਮਹੱਤਵਪੂਰਣ ਬਰਾਮਦਗੀ: 28 ਗ੍ਰਾਮ ਹੈਰੋਇਨ, 665 ਨਸ਼ੀਲੀਆਂ ਗੋਲੀਆਂ ... ਜਲੰਧਰ ’ਚ ਨਸ਼ਿਆਂ ਅਤੇ ਅਪਰਾਧੀਆਂ ਖਿਲਾਫ਼ ਚਲਾਇਆ ਗਿਆ ਕਾਸੋ ਅਭਿਆਨ  डिप्टी कमिश्नर ने जालंधर में जिला स्तरीय ई.वी.एम. वेयरहाउस का किया निरीक्षण ਬੱਚਿਆਂ ਦੇ ਜੀਵਨ ਵਿੱਚ ਅਧਿਆਪਕ ਹੀ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡੇ ਮਾਰਗਦਰਸ਼ਕ : ਸਹਾਇਕ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ