डीएवी यूनिवर्सिटी में “शिंदा शिंदा नो पापा” की स्टार कास्ट ने किया स्टूडेंट्स का मनोरंजन

पंजाबी फिल्म “शिंदा शिंदा नो पापा” की स्टार कास्ट ने डीएवी यूनिवर्सिटी परिसर का दौरा किया। गिप्पी ग्रेवाल, हिना खान और प्रिंस कंवलजीत सहित फिल्मी सितारे फिल्म के प्रचार के लिए आए थे। “शिंदा शिंदा नो पापा” एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें कनाडा में एक निराश पिता अपने शरारती बेटे को अनुशासित करने के लिए उसे भारत ले जाने की योजना बनाता है।

यूनिवर्सिटी में यह कार्यक्रम स्टूडेंट्स वेलफ़ैयर डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित किया गया और इसमें विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। यूनिवर्सिटी के वाइस चान्सलर डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की पढ़ाई और मनोरंजन के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन यूनिवर्सिटी की डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर डॉ. कमलजीत कौर ने किया।

Latest news
सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की... एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वंतन्त्रता संग्राम के सेनानियों के योगदान पर परिचर्चा बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू