हर इच्छा व कामना को पूरा मनोकामना को पूरा करते है : आचार्य हेमानंद जी

डेरा बाबा रुद्राननद ऊना हिमाचल प्रदेश से पधारे सुग्रीवानन्द महाराज के शिष्य आचार्य हेमानंद जी का हिमाचल वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया जोरदार स्वागत

जालंधर : अर्जुन नगर में डेरा बाबा रुद्राननद ऊना हिमाचल प्रदेश से पधारे सुग्रीवानन्द महाराज के शिष्य आचार्य हेमानंद जी का हिमाचल वासियों ने दविंदर मिंटू की अधयक्षता में पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आचार्य हेमानंद जी ने कहा कि संसार में आये है तो ये दुर्लभ शरीर दोबारा नहीं मिलेगा और इस शरीर का पूरा लाभ उठाते हुए परमेश्वर को पाना ही प्रथम लक्ष्य होना चाहिए परमेशर को पाने के लिया उसके प्रति अनंत श्रदा व प्यार होना अति आवश्यक है, और कहा परमेश्वर के उन अनंत नाम है और उन अनंत नामो में से परम ब्रह्म नाम है जिसके मात्र सच्चे मन से पुकारने व याद करने से परमेश्वर बिगड़ी को बनता है और श्रदालु कि हर इच्छा व कामना को पूरा करता है और कहा कि कथाओं में लिखा गया है कि यदि कोई भक्त सच्चे मन से प्रभु को याद कर आराधना करता है तो प्रभु उसकी और दस कदम बढ़ाते है और वक्त कि मनोकामनाओं को सोचने मात्र से ही पूरा कर देते है और कहा कि परमेश्वर को पाने के लिए पहले ध्यान लगाना अति आवश्यक है इस अवसर पर भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने साथियों सहित आचार्य हेमानंद जी का माला पहना कर स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, संजीव शर्मा, परवीन शर्मा, दीपक शर्मा, सतपाल शर्मा, ऋतिक शर्मा, किशोरीलाल शर्मा आदि भारी संख्या माताएं, बजुर्गों ने आचार्य कि आशीर्वाद प्राप्त किया।

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की