जालंधर (KPD News) : 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला कि प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसको लेकर पूरे देश भर में उसे दिन को दिवाली की तरह मनाया जाएगा। जिसको लेकर आज जालंधर सर्किट हाउस में शिवसेना अखंड भारत की ओर से एक विशेष मीटिंग रखी गई।
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सुभाष सौंधी ने बताया कि 22 जनवरी को जहां पूरा देश भगवान श्री राम के जन्म स्थान पर बने मंदिर के उद्घाटन की खुशियों को मना रहे होंगे। वही जालंधर के पटेल चौक के पास स्थित साई दास स्कूल ग्राउंड से 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे एक भगवा मार्च निकाला जाएगा। यह मार्च पटेल चौक से शुरू होकर बस्ती अड्डा चौक,भगवान वाल्मीकि चौक,श्री राम चौक से होती हुई लव कुश चौक में समापन होगी। जिसमें 500 से अधिक शिव सेना अखंड भारत के सदस्य अपने साथियों सहित इस मार्च में शामिल होंगे। इस दौरान पूरे रास्ते में 301 किलो लड्डू प्रभु श्री राम भक्तों को बांटे जाएंगे।
मीटिंग को संबोधित करते हुए शिवसेना अखंड भारत के राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा ने कहा कि उस दिन पूरे जालंधर शहर में प्रभु श्री राम के जयकारों से गूंज उठेगा।
इस मीटिंग में नेशनल चेयरमैन कपिल वर्मा, नेशनल यूथ प्रेसिडेंट सुभाष सौंधी, पंजाब प्रधान चांद प्रकाश, उप प्रधान हरजिंदर सिंह बिल्ला, उप प्रधान वरिंदर शर्मा, विनय हंस, चंदर, सुनील अरोड़ा, गुरदीप सिंह, रिची, राहुल,अनिल, अखिल,पंकज,सुमित, सुखदेव शर्मा, अरुण वर्मा, रिंकू सहगल, विजय सहगल, सचिन सोनी, गुरप्रीत, विजय कुमार, दौलत राम,मनजीत, दीपक कुमार, कशिश, हर्ष,जतिन,बंटी,शिवम, प्रीतपाल, सरबजीत, राजेंद्र, विवेक व अन्य साथी मौजूद रहे।