आदर्श नगर की सड़क के निर्माण कार्य का विधायक रमन अरोड़ा ने किया उद्घाटन…
कहा : अधिकारियों को सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किए जाने सबंधी ध्यान रखने की बात।
जालंधर- पिछले कई समय से संताप झेल रहे आदर्श नगर के गीता मन्दिर से लक्ष्मी स्वीट शॉप के नजदीक इलाके निवासियों को अब परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। क्योंकि सीमित तय समय के भीतर सड़क पूरी तरह से तैयार हो जाएगी।
यह बात हल्का विधायक रमन अरोड़ा ने जालंधर सैंट्रल विधानसभा के अंतर्गत आते आदर्श नगर के गीता मन्दिर से लक्ष्मी स्वीट शॉप में सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के उपरांत कही।
उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर अनेक विकास परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में एक भी सड़क अथवा गली टूटी नजर नहीं आएगी।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सड़क बनने के बाद आगामी चार साल तक उसकी मरम्मत की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की होगी।
उन्होंने अधिकारियों को सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किए जाने सबंधी ध्यान रखने की बात कही।
कहा कि जनहित के कार्यों में कोताही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनप्रतिनिधि और अधिकारी जनता की सेवा के लिए हैं। इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
इस मौके पर गोल्डी मरवाहा, राजेंद्र सिंधिर, विजय चौधरी, सुदर्शन मरवाहा, गोरा चड्ढा, अरुण सहगल, बाबा मरवाहा, करण वर्मा, अभी कूपर, पारस विज,नरेश विज, अमरजीत सिंह, किशन लाल (खंडवाले) इत्यादि सदस्य उपस्थित है।