केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में मेजर ध्यानचंद की जन्मदिवस की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने खेल शिक्षिका श्रीमती नीलम सहगल और खेल कोच श्री जगमोहन के निर्देशन में विभिन्न खेल गतिविधियों में प्रतिभाग किया। प्राचार्य श्री रविंदर कुमार ने मेजर ध्यानचंद को महान खेल आदर्श बताते हुए खेलों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। प्राचार्य ने इस अवसर पर संभागीय स्तर के खेलों में विद्यालय के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। खेल शिक्षक श्रीमती नीलम ने विद्यालय की खेल रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।