अटल जी ने दलगत राजनीति से ऊपर देशभक्ति का प्रमाण 1971 के युद्ध मे सरकार का साथ देकर दिया-अशोक सरीन हिक्की
अटल जी का महान व्यक्तित्व पूरे भारतवर्ष के लिये प्रेरणादायक-रवींद्र धीर
अटल जी में राष्ट्रहित की भावना सभी के लिए प्रेरणास्रोत-दविंद्र भारद्वाज
जालंधर(KPD NEWS )वेस्ट विधानसभा हल्के में मंडल 9 के अध्यक्ष कुणाल शर्मा की अध्यक्षता में युगपुरुष भारत रत्न दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर आर्य समाज मंदिर बस्ती गुज़ा में कार्यक्रम आयोयित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गए।इस अवसर पर जिला महामंत्री व हल्का प्रभारी एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की,वरिष्ठ भाजपा नेता रविंदर धीर,ज़िला उपाध्यक्ष अनिल मिनिया और दविंदर भारद्वाज,अशोक चड्ढा,पवन हंस,मास्टर मुनि लाल आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए।आज इस कार्यक्रम में अटल जी की जीवनी और उनके सुशासित राज के बारे में विस्तार से सभी को बताया गया।इस मौके पर वेस्ट विधानसभा प्रभारी अशोक सरीन हिक्की ने कहा अटल जी का व्यक्तित्व आज की देश की पीढ़ी को राष्ट्रवादी धारणाओं पर चलने पर बल देता है।उनका पूरा जीवन जन-जन के लिये किये गये संघर्ष, त्याग,राजनीति से ऊपर उठ कर सामाजिक विकास कार्य देशवासीओ के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे।सरीन ने सबको बताया की अटल बिहारी वाजपेयी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर विपक्ष के प्रमुख नेता होने के नाते 1971 मे पाकिस्तान से हुए युद्ध मे देश भक्ति का प्रमाण बिना कोई किंतु परंतु बिना शर्त कांग्रस की केंद्र मे पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी सरकार का साथ दे कर दिया था।इस अवसर पर रविन्द्र धीर ने कहा कि अटल जी का महान व्यक्तित्व पूरे भारतवर्ष के लिये प्रेरणादायक है।उन्होंने सभी से अपील की है वो अटल जी के पदचिन्हों पर चल कर अपने जीवन को सार्थक कर सकते है।इस अवसर पर जिला उपप्रधान दविंद्र भारद्वाज ने कहा कि भारत की राजनीति में युगपुरुष अटल बिहारी की जगह कोई नही ले सकता।उन्होंने कहा कि अटल जी में राष्ट्रहित की भावना सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।इस अवसर पर अनिल मिनिया ने कहा कि अटल जी सुशासन के प्रेरक, प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ और राष्ट्र को समर्पित एक ऐसे विराट व्यक्तित्व थे, जो आजीवन सिद्धान्तों पर चले। उन्होंने कहा कि उनके विचार, तप, त्याग और राष्ट्र सेवा की भावना हमें आजीवन प्रेरणा देती रहेगी।
इस अवसर पर सीनियर भाजपा नेता मास्टर मुनि लाल व अशोक चड्ढा ने भी अपने विचार रखे और आये हुए सभी कार्यकर्ताओ का धन्यवाद मंडल नौ के भाजपा प्रधान कुणाल शर्मा ने किया।इस अवसर पर मंडल दस के अध्यक्ष मुनीष बल,मंडल ग्यारह प्रधान गौरव जोशी,सुनील चोपडा,सोनू चौहान,अनुज शारदा,योगेश मल्होत्रा,नीटु महाजन ऋषि बहल,सुनील चोपड़ा,सरदार दलेर सिंह चट्ठा जी,बालकिशन,संदीप गांधी,कुमुद शर्मा,राजेश अरोड़ा,राजेंद्र कुमार,कर्म सिंह,काका चतरथ,विपन परींजा गौरव जोड़ा,महेंद्र पाल,सौरव गुप्ता आदि उपस्थित थे।