जालंधर: थाना नंबर 3 के अंतर्गत आते खिंगरा गेट में 15 मई को गुंडागर्दी के नंगे नाच के मामले में आरोपी मनीष राजपूत व उसके साथियों की गिरफ्तारी न होने का मामला पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल के दरबार में पहुंच गया है। रुद्र सेना संगठन के चेयरमैन मोहित शर्मा की अगुवाई में संगठन सदस्यों ने शिकायतकर्ता मोहित अरोड़ा को साथ शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर यह मांग की आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। वहीं, पुलिस कमिश्नर ने सारी बात सुनने के बाद आदेश दिया है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इस बारे में मोहित अरोड़ा ने बताया कि एफआईआर दर्ज हुए 40 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए और विभिन्न धाराओं में नामजद आरोपी खुलेआम इलाके में घूम रहे है। अगर समाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधि सुरक्षित नही है ऐसे में आम जन में खुद की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं क्योंकि जनता को तो पुलिस से ही आस है। पुलिस कमिश्नर ने संंबंधित थाने के एसएचओ को आदेश दिया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में अगली कार्रवाई अमल में लाई जाए।