त्याग तपस्या बलिदान देने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हर युवा को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए जुटना होगा:किशन लाल शर्मा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया।

जालंधर (Sukhwinder Singh )पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से भारत माता के महान सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस लकड़ मार्किट जगत पूरा में बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर भारत माता की जय वंदे मातरम जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है जो कश्मीर हमारा है वह सारे का सहारा है नारे लगाए गए।

इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन भारत मां की धरती के लिए समर्पित कर दिया था और कहा कि 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि है यह पुण्य तिथि और सामान्य हैं। और सुधारन के लिए कहा जाएगा अखंड भारत के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि भारत में यानी एक देश में दो निशान दो विधान एवं 2 प्रधान नहीं चलेंगे उन्होंने भारतीय संसद में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को कहा था कि या तो मैं संविधान की रक्षा करूंगा नहीं तो अपने प्राण दे दूंगा हुआ भी यही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर बिना जम्मू-कश्मीर गए उन्हें शेख अब्दुल्ला की सरकार ने गिरफ्तार किया उन्होंने एक कहा कि मैं इस देश का सांसद हूं मुझे अपने देश में कहीं जाने से आप कैसे रोक सकते हैं उन्हें गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के कुछ ही दिनों बाद उन्हें मृत घोषित किया गया। वे अखंड भारत के लिए बलिदान देने वाले पहले भारतीय थे जो जन संघ के अध्यक्ष के रूप में वहां गए थे 23 जून को इसी बलिदान दिवस को भारतवासी कभी भुला नहीं सकते। शर्मा ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने क्या तपस्या बलिदान देकर भारत मां की सेवा की और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक ऐसे धर्म निष्ट न्याय प्रिय और राष्ट्र भगत के नाम से जाने रहेंगे।

इस अवसर पर सरदार गुरप्रीत सिंह रिंकू ने कहा कि युवाओं को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में बढ़ रही सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए आगे आना होगा और कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर की लड़ाई लड़ने वाले पहले भारतीय थे।जिन्होंने अपना बलिदान दिया था।

इस अवसर पर कमलप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखविंदर सिंह, जसपाल सिंह, हरविंदर सिंह, काला, अमरीक सिंह,आदि सभी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी