-लोगों ने बनाया आप प्रत्याशी को जिताने का मन – राजविंदर कौर थियारा
-मान सरकार महिलाओं से किए वादे जल्द पूरी करेगी – थिआड़ा
जालंधर- आम आदमी पार्टी की पंजाब राज्य सचिव राजविंदर कौर थिआड़ा के नेतृत्व में वीरवार को जालंधर में पार्टी की महिला विंग की अहम बैठक हुई। पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान चुनाव प्रचार में आप की स्थिति को मजबूत करने और इस चुनाव में महिला विंग की भूमिका के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।
मीटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी पंजाब महिला विंग की अध्यक्ष बलजिंदर कौर, सचिव रिपी ग्रेवाल सहित राज्य और जिला स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान आप पंजाब की प्रदेश सचिव राजविंदर कौर थियारा ने जालंधर उपचुनाव को लेकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं की ड्यूटी बताई और बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह हम महिलाओं ने 2022 के चुनाव में आप की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, उसी तरह इस लोकसभा उपचुनाव में भी महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटियां एक-एक कर पूरी की जा रही हैं और जल्द ही महिलाओं को दी गई गारंटियां भी पूरी की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं का बहुत सम्मान करती है। यही वजह है कि महिलाएं भी हर चुनाव में खुद को जिताने के लिए तैयार रहती हैं।
बैठक के दौरान उपस्थित पार्टी की सभी महिला नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जालंधर उपचुनाव को जीतकर पार्टी की झोली में यह सीट डालने का भरोसा दिया। इस मौके पर शोभा भगत, मनदीप कौर, गुरप्रीत कौर, हरजीत कौर, अंजना और सुमन प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।