“चल जिंदिये” की कास्ट ने डीएवी यूनिवर्सिटी में किया स्टूडेंट्स का मनोरंजन

जालंधर (Jatinder Rawat)-  पंजाबी फिल्म “एस जहांनो दूर कित्ते – चल जिंदिये” की स्टार कास्ट ने डीएवी यूनिवर्सिटी एक मस्ती भरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों का मनोरंजन किया। यूनिवर्सिटी में अपनी आने वाली इस फिल्म के प्रमोशन के लिए यूनिवर्सिटी में नीरू बाजवा, जस बाजवा और कुलविंदर बिल्ला सहित सभी फिल्मी सितारों का स्वागत यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राजन गुप्ता ने किया।

फील के एक हाल ही में रिलीज़ हुए गाने “जिंदगी” पर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने एक खास प्रस्तुति दी। नीरू बाजवा और दूसरे स्टार्स ने भी इन स्टूडेंट्स की परफॉरमेंस में शिरकत की।

नीरू बाजवा ने गर्मजोशी से स्वागत के लिए यूनिवर्सिटी का आभार व्यक्त किया और छात्रों को फिल्म देखने आग्रह किया।  फिल्म कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है।

“एस जहां तो दूर कित्ते-चल जिंदिये” फिल्म अपनों से दूर विदेश में रहने वाले लोगों की अनकही कहानियों पर आधारित है। नीरू बाजवा के साथ फिल्म में गुरप्रीत घुग्गी, कुलविंदर बिल्ला, जस बाजवा, अदिति शर्मा और रूपिंदर रूपी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यूनिवर्सिटी में इस कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टूडेंट्स वेलफेयर द्वारा किया गया। इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राजन गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ के एन कौल, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, डॉ कमलजीत कौर, असिस्टेंट प्रोफेसर रणजोध सिंह शामिल थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी