कहा खरीद सीजन दौरान किसानों को मंडियों में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी
जालंधर (Jatinder Rawat)- डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज जिले में गेहूं खरीद प्रबंधो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को रबी फसल की उचित ढंग से खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, मंडी बोर्ड व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले की 79 रैगुलर मंडियों, जिनमें 12 मुख्य यार्ड, 28 सब यार्ड और 39 उप यार्ड शामिल है पर गेहूं की खरीद की जाएगी। उन्होंने सभी मंडियों में खरीद प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी बोर्ड के अधिकारियों को मंडियों में साफ-सफाई पेयजल, लाइट व शौचालय की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा । बारदानो की उपलब्धता, खरीद केन्द्र से भण्डारण स्थल तक पहुँचाने की व्यवस्था, आवश्यक श्रमिकों की व्यवस्था, तोल के लिए काँटे तथा नमी मीटर ठीक स्थिति में होने चाहिए, ताकि फसल की खरीद प्रक्रिया उचित एवं कुशल ढंग से हो सके।
उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश और खराब मौसम के कारण अभी तक जिले की मंडियो में फसल की आमद नहीं हो पायी है। खरीद समय दौरान बारिश होने की स्थिति में गेहूँ के ढेरों एवं फसल की बोरियों को नुक्सान से बचाने के लिए तरपाल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, डी.एफ.एस.सी. नरिंदर सिंह, जिला मंडी अधिकारी अरविंदर सिंह सहित विभिन्न खरीद एजेंसियों के अधिकारी भी उपस्थित थे।