डीएवी यूनिवर्सिटी ने कराई सोशल सर्विस पर वर्कशॉप

जालंधर (Jatinder Rawat)- डीएवी यूनिवर्सिटी की एनएसएस यूनिट ने छात्रों को सोशल सर्विस के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को उनके छोटे से छोटे प्रयासों से जरूरतमंद लोगों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव से अवगत कराना था। इस कार्यक्रम का संचालन सिटीनीड्स इनोवेशन के निदेशक और सह-संस्थापक डॉ. मानेत दीवान द्वारा किया गया।सिटीनीड्स इनोवेशन एक वर्चुअल प्लेटफार्म है जो लोकल एनजीओस को वालंटियर्स और डोनर्स से जोड़ता है।

वर्कशॉप के दौरान, डॉ. दीवान ने दुनिया भर के लोगों द्वारा सामना किए जाने वाले कई सामाजिक और व्यक्तिगत मुद्दों पर प्रकाश डाला। उन्होंने जरूरतमंद लोगों के दर्द और दुख को कम करने में सामूहिक स्वैच्छिक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों से साथियों, गैर सरकारी संगठनों और प्रशासन के साथ सहयोग करने का आग्रह किया ताकि समुदाय के कल्याण के लिए छोटे से छोटा प्रयास किया जा सके। डॉ. दीवान ने बताया कि जिनके पास जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए पर्याप्त साधन हैं उन्हें लोगों की मदद करने से खुशी मिल सकती है। सिटीनीड्स ने समर्पित वालंटियर्स और 70 से अधिक स्थानीय गैर सरकारी संगठनों के साथ भागीदारी की है।  उन्होंने बताया कि संस्था ने लोगों को जरूरतमंदों की मदद के लिए पैसे, भोजन, किताबें, रक्त और कपड़े दान करने के लिए प्रेरित किया है। यूनिवर्सिटी   वाईस चांसलर डॉ. मनोज कुमार ने सोशल सर्विस के महत्व पर जोर दिया और छात्रों से दुनिया को एक खुशहाल जगह बनाने के लिए स्वयंसेवी बनने का आग्रह किया। डीएवी यूनिवर्सिटी में एनएसएस की इंचार्ज डॉ. स्मृति खोसला ने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स द्वारा कराये जा रहे सोशल सर्विस कार्यों के बारे मेइओन बताया। रजिस्ट्रार डॉ. के.एन. कौल ने कहा कि सार्वजनिक सेवा किसी भी समाज की प्रगति का एक अभिन्न अंग होना चाहिए।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी