“2 पंजाब एन सी सी बटालियन द्वारा एनसीसी की 76 व वर्षगांठ का भव्य आयोजन नवयुवकों में चरित्र का निर्माण करती हैं एनसीसी

  जालंधर:           “एनसीसी की 76 वाँ वर्षगांठ का भव्य आयोजन 2 पंजाब एन सी सी बटालियन द्वारा युद्ध स्मारक में शहीदों को श्रद्धासुमन से आरम्भ हुआ ।एकता एवं अनुशासन’ के पुनीत उद्देश्य के साथ सन् 1948 में एनसीसी का आरम्भ हुआ। सबसे पहले कर्नल विनोद जोशी, कमान अधिकारी ने राष्ट्र के लिये सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। उसके बाद कार्यवाहक सुबेदार मेजर, सुबेदार सुखदेव और अन्य जेसीओं, एनसीओं और कैडेटों द्वारा वार शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये । इसके बाद, गर्वनमेंट आई टी आई मेहर चन्द कालेज के केडेटों द्वारा जरूरतमंद लोगों को कपड़ें बाँटे गये । कैप्टन कुलदीप शर्मा एएनओ द्वारा कपड़े बाँटने के अभियान का संचालन किया । जेएनवी तलवड़ी के कैडेटों द्वारा सफाई अभियान और एनसीसी दिवस पर ‘स्वच्छता से स्वास्थ्य’ पर परिचर्चा भी कराई गई । कैप्टन विनय कुमार धनोरिया ने यह अभियान जवाहर नवोदय विद्यालय के आसपास झोपड़ियों मे चलाया । 76 वें एनसीसी स्थापना दिवस पर सीटीओ सुनील ठाकुर द्वारा रक्त दान कार्यक्रम कैडेटों द्वारा चलाया गया जिसमें 25 कैडेटों ने रक्तदान किया। लेफ्टिनेंट Vipul (विपुल) सिंह द्वारा ‘युवाओं द्वारा राष्ट्र निर्माण और योगदान पर परिचर्चा करायी गई। कमान अधिकारी कर्नल जोशी ने बताया एनसीसी ने देश के युवाओं के चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाई हैं। राष्ट्र निर्माण में, युवाओं के उज्जवल भविष्य को संवारने में एनसीसी दृढ़संकल्पित हैं।

Loading

Scroll to Top
Latest news
केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ जालंधर में आप की बड़ी जीत, मेयर बने वनीत धीर के नेतृत्व में जालंधर का विकास होगा नई ऊंचाइयों पर! ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਨਵਾਂ ਮੇਅਰ, ਵਿਨੀਤ ਧੀਰ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਅਹੁਦਾ, 46 ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦਾ ਮਿਲਿਆ ਸਮਰਥਨ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की...