यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मनाया

श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलते हुए पंजाब में 25 विभिन्न स्थानों पर ‘दस्तार के लंगर ’लगाएः सरबजीत सिंह झिंझर

10हजार के करीब छात्रों, नौजवानों, महिलाओं तथा यहां तक कि विदेशी श्रद्धालुओं ने भी दस्तार बांधी

चंडीगढ़/सुल्तानपुर लोधी : यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सरबजीत सिंह झिंझर की अगुवाई में यूथ अकाली दल ने आज श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर ‘मेरी दस्तार मेरी शान’ मुहिम के तहत् पूरे पंजाब में 20 से ज्यादा जगहों पर ‘दस्तारों के लंगर’(मुफ्त दस्तार बांधने के कैंप) लगाकर मनाया।

सुल्तानपुर लोधी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा बेर साहिब, सुल्तानपुर लोधी में दस्तार कैंप में भाग लेने के दौरान सरदार सरबजीत सिंह झिंझर ने कहा,‘‘ यह मेरा सौभाग्य है कि मैं श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर इस ऐतिहासिक स्थान पर नतमस्तक हो सका। उन्होने कहा आज जब पूरा देश दुनिया भर से नानक नाम लेवा संगत इस प्रकाश पर्व को मना रही है, तो वहीं गुरु नानक साहिब ने स्वयं हमसे पूरे पंजाब में ‘दस्तार के लंगर’ का आयोन करने की सेवा ली है।’’

इस बारे में अन्य जानकारी देते हुए सरदार झिंझर ने कहा,‘‘ मेरी दस्तार मेरी शान’’ हमारे नौजवानों को सिख धर्म और इसके मूल्यों को वापिस लाने के लिए हमारी प्रमुख पहल है। दस्तार हमारे गुरु साहिब द्वारा हमें दिया गया गौरवा और पहचान है तथा हमें इसे संभालने और बढ़ावा देने की आवश्कता है। मैं यूथ अकाली दल की अपनी बेहद प्रभावशाली तथा मेहनती टीम के साथ पिछले डेढ़ सालों से इस मुहिम को चला रहा हूं तथा हमें पंजाब के लोगों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसके तहत यह पहली पहल है , जहां हमारी टीमें इन राजनीतिक रैलियां, खेल समागम, तथा इन ऐतिहासिक धार्मिक समागमों में आने वाले लोगों के लिए मुफ्त दस्तार कैंप का आयोजन करती है।’’

यूथ अकाली दल के अध्यक्ष स. झिंझर ने कहा,‘‘ आज भी हमें पूरे पंजाब से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, हमारे कैंपों में 10 हजार से ज्यादा दस्तार बांधी गई हैं। यहां सुल्तानपुर लोधी में लोग हमारे कैंप में स्वयं आए तथा हमें उन्हे पग बांधने के लिए कहा। उन्होने कहा कि बहुत सारे नौजवानों ने हमारे साथ वादा किया है कि वह अब नियमित तौर पर पग बांधना शुरू करेंगें। अमृतसर साहिब में भी हमारी टीम को बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली , जहां विदेशियों ने भी कैंप में पहुंचकर दस्तार बांधने का अनुरोध किया। हमारी संस्कृति को दुनिया के साथ साझा करते हुए बहुत खुशी होती है।’’

यूथ अकाली नेता ने खासतौर पर इस पवित्र दिन पर सिख परंपराओं तथा मूल्यों को सुरक्षित करने के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होने अपनी सांस्कृतिक पहचान को आगे बढ़ाने के लिए नौजवान कार्यकर्ताओं के उत्साह तथा समर्पण की सराहना की। यूथ अकाली दल लगातार पंजाब में ऐसे दस्तार सजाने के कैंप लगाकर सिख पहचान तथा समाज सेवा को लगातार बढ़ावा देता आ रहा है।

इन कैंपों के बारे अधिक जानकारी देते हुए स. झिंझर ने बताया,‘‘ मुल मिलाकर पंजाब में 24 तथा हरियाणा में एक कैंप विभिन्न जगहों पर लगाए गए-गुरुद्वारा बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी, श्री दरबार साहिब अमृतसर, तख्त श्री दमदमा साहिब ,पठानकोट, तरनतारन, श्री दुखनिवारण साहिब जालंधर, नवांशहर, मोहाली, रूपनगर,रोपड़, श्री मुक्तसर साहिब, फतेहगढ़ साहिब , खन्ना, पटियाला, भवानीगढ़, बरनाला, मानसा, अबोहर, फिरोजपुर, लुधियाना, मोगा, फरीदकोट, खन्ना तथा गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब पंचकूला में यह शिविर लगाए गए तथा गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने आए श्रद्धालुओं को दस्तार बांधी गई। नाडा साहिब पंचकूला में रविंदर सिंह खेड़ा तथा मनजीत सिंह की विशेष कोशिशों के कारण ही यह शिविर लगाए गए।’’

शिरोमणी अकाली दल की वरिष्ठ लीडरशीप ने भी इन कैंपों में हिस्सा लिया, अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष स. बलविंदर सिंह भूंदड़ ने गुरुद्धारा श्री अम्ब साहिब मोहाली में लगाए गए कैंप में भाग लिया तथा डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने पंचकूला तथा रूपनगर में लगाए गए दस्तार के लंगरों में भाग लेकर नौजवानों को प्रोत्साहित किया।
यूथ अकाली दल के अध्यक्ष स. झिंझर के साथ कपूरथला यूथ अकाली दल के जिला अध्यक्ष तनवीर सिंह रंधावा, हरकृष्ण वालिया हल्का इंचार्ज, कुलदीप सिंह टांडी मैंबर कोर कमेटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमृतपाल सिंह कुलार तथा पूरी यूथ अकाली दल की टीम मौजूद थी।

Latest news
सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर ਜਾਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ ਵਿੱਚ ਮਾਰੇ ਗਏ ਰਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਜੀਆਂ ਦੀ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ जिले के विकास के लिए बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक क़र्ज़ वितरित किया जाये: अतिर... जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो ने विश्व दिवस मनाया डिविजनल कमिश्नर ने जिमखाना क्लब में सोलर पावर परियोजना का उद्घाटन किया दोआबा वेलफेयर सोसायटी ने किया गया तीसरे कीर्तन दरबार सफर-ए-शहादत का आयोजन क्रिसमस पर ओपन डोर चर्च खोजनेवाला में करवाएं महान समागम में मोहिंदर भगत ने मुख्य अतिथि के रुप में की... एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वंतन्त्रता संग्राम के सेनानियों के योगदान पर परिचर्चा बच्चों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं की जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय: ड... प्रोजैक्ट जीवन जोत के अंतर्गत बाल भिक्षा को रोकने के लिए चलाया अभियान, 2 लड़कियाँ को किया रैसक्यू