स्थानिक ट्रिनिटी कालेज, जालंधर के इकनामिकस विभाग के प्रमुख सहायक प्रोफ़ैसर निधी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इकनामिकस विभाग के यतनों द्वारा बेसिक गणित और क्यू टी ( QT) विषय सम्बन्धित 30 घंटो का सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम सम्पन्न हो गया। विद्यार्थियों को विभाग के अध्यापकों की तरफ से आई सी टी की मदद के साथ गणित, संख्या और अर्थ शास्त्र की मूल धारणाओं को सरल तरीको के साथ समझाया गया। विध्यर्थियो को असाईनमैंट और टैस्स्ट में उन की कारगुज़ारी के आधार पर उन को ग्रेड भी दिए गए थे।
आज ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर जी, ट्रिनिटी कालेज के प्रिंसिपल डा. अजय पराशर, इकनामिकस विभाग के प्रमुख सहायक प्रोफ़ैसर निधी शर्मा, सहायक प्रोफ़ैसर नवोदिता, सहायक प्रोफ़ैसर ज्योति, सहायक प्रोफ़ैसर तानया ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट बाँटे और उन को भविष्य में भी सीखने को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।