जालंधर शहर में स्मार्ट सिटी के अधीन चल रहे कार्यों का जायजा लेंगे केंद्रीय मंत्री:सन्नी शर्मा
जालंधर (Jatinder Rawat )- केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति के जालंधर प्रवास के कार्यक्रमों को लेकर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के इंचार्ज महेंद्र भगत के दफ्तर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आने वाले दिनों में लोकसभा प्रवास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी और जन हितैषी योजनाओं का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति जी 9 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक भाजपा जालंधर (शहरी) की चारों विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत प्रवास पर रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा सन्नी शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र भगत, मुख्य रूप से उपस्थित थे इस बैठक को संबोधित करते हुए सन्नी शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जो जन हितैषी और जन कल्याणकारी नीतियां और योजनाएं जो लोगों के लिए चलाई जा रही हैं उन सभी का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति जी जालंधर लोकसभा क्षेत्र के अधीन पढ़ने वाले भाजपा जालंधर शहरी के सभी विधानसभा क्षेत्र जालंधर नॉर्थ जालंधर वेस्ट जालंधर कैंट और जालंधर सेंट्रल के विभिन्न इलाकों में जाकर इन योजनाओं की समीक्षा करेंगे और इसके साथ साथ अपने प्रवास के 3 दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिसमें वह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे ।और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जिन लोगों ने लाभ लिया है उन सभी लाभार्थियों साथ भी एक सामूहिक वार्ता करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र भगत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अपने प्रवास के दौरान वेस्ट विधानसभा क्षेत्र आने वाली 120 फुटी रोड पर स्मार्ट सिटी के अधीन चल रहे कार्यों का भी जायजा लेंगे और इसके साथ ही वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को शाम 5:30 बजे होटल इंद्रप्रस्थ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक को केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति संबोधित करेंगे इस बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष,अमित सिंह संधा,वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष अमित लुधरा, सौरभ सेठ, दविंदर भारद्वाज,जनक राज भगत,गौरव जोशी,जिला मीडिया इंचार्ज अमित भाटिया गौरव जोशी, दर्शन लाल भगत,पूर्ण भारती, रकेश राणा, सोनू चौहान, रमेश महाजन, कार्तिक गिल, मनोज कुमार बडेरा, राकेश बडेरा,सुभाष कपूर, मंदीप शेरा,राजन सारंगल कमल लोच,नितिन बहरोल,वअन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे